पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान चन्दौली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक कन्टेनर ट्रक से 26 राशि जीवित व 02 राशि मृत गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर हेतु वध वेस्ट बंगाल ले जा रहे थे |
👉अवैध मादक पदार्थ/शराब एवं पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
👉सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कन्टेनर ट्रक में क्रूरतापूर्वक तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे
👉थाना चन्दौली पुलिस टीम को शारदा हास्पिटल के सामने नेशनल हाईवे के पास से मिली सफलता
By Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
Purvanchal News Print : चंदौली | पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे मंगलवार को शाम अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना चन्दौली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक कन्टेनर ट्रक से 26 राशि जीवित व 02 राशि मृत गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर बध हेतु ले जा रहे थे |
वे कन्नौज के जंगलों से ताज एक्सप्रेस वे से होते हुए लखनऊ तत्पश्चात पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से होते हुए सुल्तानपुर वाराणसी के मार्ग से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था | तभी थाना प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल के सामने नेशनल हाइवे से बरामदगी करते हुए 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया |
👆गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिँह का वक्तव्य 👆
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 283/2023 धारा 3/5ए/ 5बी 8 गो०नि० अधि0 11 पशु क्रूरता अधि0 व 429 भा.द.वि. व 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पूर्व से ही अपराध में लिप्त रहे है।
नाम पता अभियुक्तगण
1. मो0 खलील पुत्र मो0 अजीज निवासी गली नं0 10 करोला जयंतीपुर जनपद मुरादाबाद
2. मो0 आजाद पुत्र रियासत अली निवासी तेतारपुर थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी
3. कासिम पुत्र स्व0 हासिम निवासी दिलावरगढ़ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठीगिरफ्तारी का स्थान व समय – शारदा हास्पिटल के सामने नेशनल हाईवे से दिनांक 17.10.2023 समय 19.50 बजे
आपराधिक इतिहासः-
1. मो0 खलील पुत्र मो0 अजीज के विरुद्ध 1- मु0अ0सं0 142/2023 धारा 3(1)
उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 2- मु0अ0सं0 302/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 4/25 आयुध अधिनियम(नोटः-अन्य अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जांच प्रचलित है। )
बरामदगी का विवरणः-
1. 28 राशि गोवंश (जिसमें 02 राशि मृत)
2. एक अदद कन्टेनर संख्या UP22 T 4672
3. तीन अदद चापड़
गिरफ्तारी / बरामदगी में पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 श्री विजय राज थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली
4. का0 सरोज यादव थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली।