DDU Junction : डीडीयू जक्शन से 15 लाख रुपये के साथ एक युवक धराया ,पटना से मैनपुरी ले जा रहा था नोटों का बंडल

DDU Junction : डीडीयू जक्शन से 15 लाख रुपये के साथ एक युवक धराया ,पटना से मैनपुरी ले जा रहा था नोटों का बंडल

डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए स्टेशन पर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तभी15 लाख रुपये के साथ एक युवक धराया | यह पैसा पटना से मैनपुरी भेजा जा रहा था |  

DDU Junction : डीडीयू जक्शन से 15 लाख रुपये के साथ एक युवक धराया ,पटना से मैनपुरी ले जा रहा था नोटों का बंडल

PDDU Junction : राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने आज शनिवारको सुबह सबेरे स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक युवक को 15 लाख 13 हजार रुपये नकदी के साथ पकड़ा गया । अभी तक युवक रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका और न ही कोई कागजात दिखाया।


 युवक पटना से रुपयों की खेप लेकर मैनपुरी जा रहा था। जीआरपी ने नकदी और आरोपी को वाराणसी से आए आयकर विभाग के टीम के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई करने में आयकर विभाग की टीमजुट गयी गई |   


 जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के मुताबिक अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए स्टेशन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जीवित्पुत्रिका के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष गश्त की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह जीआरपी के एसआई संदीप कुमार राय, आरपीएएफ एसआई अमरजीत दास, जीआरपी कांस्टेबल मनोज कुमार राय, विजय कुमार गुप्ता, आरपीएफ कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह आदि की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी।  


तभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर एक युवक संदिग्ध हाल में देखा गया । जब उसे पकड़ कर उसके पास के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 15 लाख 13 हजार रुपये नकदी बरामद हुआ । पकड़ा गया युवक पूछताछ में अपना नाम हिमांशु बैस निवासी नगरा विद्राय थाना बेवर जिला मैनपुरी बताया। वहीं बरामद रुपये के विषय में युवक ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका और न ही कोई कागजात ही दिखा पाया । 


उसने बताया कि वह मोमफली का व्यापर करता है और पटना से मोमफली का पैसा लेकर मैनपुरी जा रहा था। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रुपये बरामदगी की सूचना वाराणसी आयकर विभाग की टीम को दी गई। टीम के पहुंचने पर नकदी और आरोपी को उनके हवाले सुपुर्द कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम कर रही है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |