Kushinagar: UP में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, नवरात्रि में दिखा दुर्गा-काली का रौद्र रूप

पूर्वी यूपी के पूर्वांचल में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है| चाहे चंदौली हो अथवा कुशीनगर, आए दिन कहीं न कहीं एनकाउंटर हो रहा है|

Kushinagar: UP में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, नवरात्रि में दिखा दुर्गा-काली का रौद्र रूप

Kushinagar Encounter/पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : पूर्वी यूपी के पूर्वांचल में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.| चाहे चंदौली हो अथवा कुशीनगर, आए दिन कहीं न कोई एनकाउंटर हो रहा है| बुधवार को कुशीनगर में एक ऐसी मुठभेड़ हुई, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है| मिशन शक्ति अभियान के दौरान प्रदेश में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया| 

इसमें खास बात यह है कि महिला सिपाहियों की टीम का नेतृत्व भी महिला एसएचओ ने किया और नवरात्रि में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया एनकाउंटर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है | 

SHO सुमन के नेतृत्व में यहां हुआ एनकाउंटर 


यह एनकाउंटर कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास हुआ और एनकाउंटर SHO बरवापट्टी सुमन सिंह के नेतृत्व में वाली पोलिस टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया | यहां के एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर SHO सुमन अपनी चार महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में शामिल थीं | मुठभेड़ में इनामी बदमाश इनामुल उर्फ़ बिहारी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने असलहे, कारतूस और एक बाइक भी बरामदकिया है | 

ADG अखिल कुमार टीम को करेंगे पुरस्कृत 

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी पशु तस्करी में लिप्त था. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था| उसके खिलाफ कुशीनगर और संतकबीरनगर में गोकशी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं. ADG अखिल कुमार ने कुशीनगर एसपी के टीम को प्रशस्ति पत्र देंगे. SHO बरवापट्टी सुमन सिंह और टीम को सम्मानितकिया जायेगा | 

महराजगंज में भी पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़

इधर , महराजगंज जिले में भी पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ की चर्चा है | पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो लुटेरों को गोली लगने की खबर है , जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है \ मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी. बीते 10 अक्टूबर को फरेंदा थाना क्षेत्र के लेहड़ा जंगल में हुए लूट कांड में ये सभी शामिल थे | आरोपियों के पास से पुलिस ने दो असलहा समेत 55लाख 80 हजार रुपये, 275 ग्राम सोना, 1150 ग्राम चांदी बरामद हुआ है |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |