क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया |
![]() |
फोटो -गिरफ्तार वारंटी के साथ प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, पुलिस टीम |
By-Diwakar Rai Purvanchal News Print
धीना |पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया |
इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, बरिष्ठ उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, हेड कां ज्ञानधारी सरोज द्वारा वारण्टी मनोज कुमार बिन्द पुत्र रामराज बिन्द निवासी ग्राम मेढ़ान थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित सत्र परीक्षण संख्या 99/2018 मु0अ0सं0 108/2018 धारा 363/366/376 भादवि व पाक्सो एक्ट चालानी थाना धीना को मा0 न्या0 से प्राप्त NBW के क्रम में, उपरोक्त वारण्टी अपने घर के दरवाजे पर मौजूद था, शनिवार को समय करीब 09.30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पास्को अधिनियम ) चन्दौली के समक्ष पेश कर आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया ।