हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने दामाद केएल राहुल (KL Rahul) के बहुत करीब हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपने दामाद पर प्यार लुटाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया |
![]() |
दामाद केएल राहुल पर सुनील शेट्टी का आया प्यार (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम) |
हाइलाइट्स
👉दामाद केएल राहुल के साथ सुनील शेट्टी ने शेयर की फोटो
👉सुनील शेट्टी और केएल राहुल का प्यार देख अथिया शेट्टी ने दिया रिएक्शन
👉ससुर-दामाद की प्यारी तस्वीर हो गयी वायरल
एंटरटेनमेंट न्यूज़ , नई दिल्ली। अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लाडली बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी रचाई हुयी है। सुनील शेट्टी का अपने दामाद राहुल के साथ बहुत प्यारा बॉन्ड है। जिसे देख उनकी लाडली बेटी अथिया शेट्टी ने रिएक्शन दे दिया। ससुर-दामाद की ये तस्वीर इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
कभी सुनील शेट्टी अपने दामाद को चियर करने के लिए स्टेडियम में दिखाई देते हैं तो कभी सोशल मीडिया पर उनकी जीत का जश्न मनाते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने दामाद पर अपना खूब प्यार लुटाया है।
दामाद पर सुनील शेट्टी का आया प्यार
'धड़कन' स्टार सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर दामाद केएल राहुल के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में जहां राहुल ने अपने ससुर सुनील के कंधे पर हाथ रखा है, वहीं एक्टर ने अपने दामाद के कमर पर हाथ रखकर कैमरे के लिए पोज दी है। दोनों मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, एक-दूसरे को सुनील और राहुल ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ट्विन भी किया ।
पिता-पति की फोटो पर अथिया शेट्टी का आया रिएक्शन
इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कैप्शन में हार्ट की इमोजी बनाई है। इसी फोटो को राहुल ने हार्ट और स्माइली इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया। यही नहीं, सुनील शेट्टी के पोस्ट पर अथिया शेट्टी ने भी रिएक्शन दे दिया है। अपने पति और पिता की फोटो पर अथिया ने हार्ट की इमोजी शेयर कर प्यार बरसाया।
मालूम हो कि तीनों के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बिजी हैं। वहीं, सुनील शेट्टी जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म में दिखाई देने वाल्व हैं । 'हीरो' मूवी से डेब्यू शुरू करने वाली अथिया इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था।