UP News : अब हर माह समीक्षा की कसौटी पर कसे जाएंगे थानेदार से लेकर एडीजी तक

UP News : अब हर माह समीक्षा की कसौटी पर कसे जाएंगे थानेदार से लेकर एडीजी तक

थानेदार से लेकर एडीजी तक हर माह समीक्षा की कसौटी पर कसे जाएंगे। इस दौरान उन्हें एक-एक दिन का हिसाब देना होगा।

UP News : अब हर माह समीक्षा की कसौटी पर कसे जाएंगे थानेदार से लेकर एडीजी तक
 अब हर माह समीक्षा की कसौटी पर कसे जाएंगे थानेदार से लेकर एडीजी तक

लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । यूपी की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर पर गंभीर पहल की गई है। इसके तहत थानेदार से लेकर एडीजी तक हर माह समीक्षा की कसौटी पर कसे जाएंगे। इस दौरान उन्हें एक-एक दिन का हिसाब देना होगा।

मुख्यमंत्री ने जिले से लेकर जोन स्तर पर समीक्षा बैठक में अपराधिक घटनाओं से लेकर लंबित मामलों पर चर्चा करने और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो अभियान दोबारा शुरू करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने एसएसपी/एसपी को हर थाने की साप्ताहिक समीक्षा को जरुरी बताया है। इसी तरह एडीजी, आईजी रेंज की पाक्षिक और डीजीपी एडीजी जोन की मासिक समीक्षा बैठक करें। उन्होंने कहा कि हर घटना एक सबक होती है, इससे फील्ड में तैनात अधिकारी को सीख लेंन चाहिए | अंबेडकरनगर की घटना से पुलिस अधिकारी सबक लें और दोबारा ऐसी घटना न हो इसको लेकर बराबर सतर्क अलर्ट रहें।

सोशल मीडिया की निगेटिव खबरों पर कार्रवाई जरूरी


मुख्संत्री ने कहा है कि प्रदेश में त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जायेंगे । ऐसे में थाने स्तर से लेकर एसपी/एसएसपी/कमिश्नर स्तर पर सोशल मीडिया पर निगेटिव खबरों को लेकर पैनी नजर रखी जाए और ऐसे लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई होना
चाहिए

थाने पर तैनात हो निवेशक मित्र

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश का माहौल है। निवेशकों को कोई परेशानी न हो और उनकी समस्या का बिना देरी किए निस्तारण किया जाए , इसके लिए हर थाने में निवेशक मित्र तैनात हों । इसी तरह प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे में पर्यटकों को सहायता के लिए थाने में पर्यटक मित्र पुलिस की तैनाती अनिवार्य रूप से हो।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|