UP NEWS: यूपी के इन शहरों में इलेक्टिक वाहन चालकों की मौज, जल्‍द बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन; जानें पूरी रिपोर्ट विस्‍तार से

UP NEWS: यूपी के इन शहरों में इलेक्टिक वाहन चालकों की मौज, जल्‍द बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन; जानें पूरी रिपोर्ट विस्‍तार से

परिवहन के क्षेत्र में इलेक्टिक वाहन की बढ़ती मांग को देखते हुए कहा जा रहा है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन ही ज्यादातर सड़कों पर नजर आने वाले हैं ।


Purvanchal News Print : परिवहन के क्षेत्र में इलेक्टिक वाहन की बढ़ती मांग को देखते हुए कहा जा रहा है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन ही ज्यादातर सड़कों पर नजर आने वाले हैं । इससे लोगों की मनी बचत के साथ ही पर्यावरण पर भी बड़ा असर पड़ेगा।

प्रदूषण से लेकर अन्य कई पहलुओं पर इलेक्ट्रिक वाहन सबके के लिए बेहतरीन साबित हो रहे हैं ।इसे देखते हुए सरकारें भी ई-वाहनों को बढ़ावा देने को कटिबद्ध हैं और बढ़-चढ़कर इसके संचालन के लिए इंतेजाम किये जा रहे हैं।

यूपी की योगी सरकार ने ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कई शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय किया है। इसके तहत कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ और गोरखपुर समेत अन्य कई शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के सामने आने वाली चार्जिंग से संबंधित समस्याएं दूर हो जाएगी ।

यूपी सरकार जारी किए निर्देश

शासन की ओर से ई-चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। यह जानकारी विशेष सचिव आवास उदय भानु त्रिपाठी ने दी। उन्होंने सभी विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों व संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने की बात कही , साथ ही जमीन व अन्य आवश्यक चीजों के लिए भी शासन अपनी ओर से व्यवस्था भी करेगा।

यूपी में इन शहरों में होंगे ई-चार्जिंग स्टेशन


योगी सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक यूपी के अगल-अलग शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण होगा , इस प्रकार :-

लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन
गोरखपुर में 14
अयोध्या में 10
वाराणसी में 10
आगरा में 11
कानपुर में 15
फिरोजाबाद में 10
प्रयागराज में 14
अलीगढ़ में 10
मेरठ में 20
झांसी मेंं 10
मुरादाबाद में 10
बरेली में 10
सहारनपुर में 10
गाजियाबाद में 15
और मथुरा में 10 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। सरकार का दावा है कि इन चार्जिंग स्टेशन के निर्माण हो जाने के बाद से इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को और तेजी बढ़ावा मिल सकेगा।

ई-वाहनों के बढ़ावा देने पर सरकार का जोर

देश के ज्यादातर सूबों में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने की बात खूब की जा रही है। इसके लिए सरकार सब्सिडी से लेकर अन्य कई तरह के ऑफर ग्राहकों को उपलब्ध कराने जा रही है, जिससे परिवहन के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों लोग जयदा से ज्यादा खरीदें, जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी लोगों को बचाया जा सके।

इस क्रम में यूपी पहले से भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं और साथ ही दो पहिया के साथ ही चार पाहिया इलेक्ट्रिक वाहन भी सड़कों पर नजर आने लगे हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर इनके चार्जिंग को लेकर समस्या सामने आती रही है ।

अब सरकार की इस कोशिश से यूपी के प्रमुख शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण हो जाने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी साथ ही लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन सुविधाजनक हो जायेंगे |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

 |