UP: नीतीश कुमार ही विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं , ललन सिंह बोले- यूपी में सपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी जदयू

UP: नीतीश कुमार ही विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं , ललन सिंह बोले- यूपी में सपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी जदयू

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मिर्जापुर पहुंचे। पार्टी के शिविर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि बीजेपी से उनकी पार्टी का कोई वास्ता नहीं है।



मिर्जापुर | जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चुनावी रैलियों में भी शामिल होने की बात कहीं । उन्होंने कहा कि भाजपा एक धोखेबाज पार्टी है। वह लोगों की पीठ में छुरा भोंकती है। भाजपा से उनकी पार्टी का कोई वास्ता नहीं है।

ललन सिंह मिर्जापुर के चंद्रदीपा स्थित जनता दल यूनाइटेड के शिविर कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और नेतृत्व को लेकर कहीं कोई गलतफहमी नहीं हैं। नीतीश कुमार ही विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं। विपक्ष के नेताओं पर ईडी की कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा  सरकार अपनी मर्जी के मुताबिक काम कर रही है।

सभी पांच राज्यों में हार रही है बीजेपी 

ललन सिंह ने कहा कि  महाराष्ट्र में एनसीपी पर 71 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया, लेकिन 36 घंटे में ही भाजपा ने उनको अपनी वाशिंग मशीन में डालकर शुद्ध कर लिया।पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में चुनाव हार रही है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश मेंउसकी करारी हार हो  रही है। तेलंगाना में तो वह कहीं है ही नहीं।  इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी अथवा नीतीश कुमार को प्रोजेक्ट किए जाने संबंधी पत्रकरों के सवाल को टाल गए ।

हमास और इजरायल के बीच युद्ध पर चुप रहे  ललन सिंह

इसी प्रकार हमास और इजरायल के बीच युद्ध के बारे में भी चुप  रहे | इसके पूर्व उन्होंने विंध्याचल जाकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। सांसद ललन सिंह ने रविवार को काशी विश्वनाथ धाम में भी हाजिरी लगाई गई। इस दौरान पूर्व सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह भी मौजूद थे । 


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |