एक बाइक पैशन प्रो0 नं UP67L6299 को अज्ञात चोरों द्वारा चहनिया बाजार से चोरी कर लिया गया। मनोज कुमार निवासी ग्राम सेरुका थाना चन्दौली के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चंदौली | जिले के बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 कैलाशनाथ सिंह मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार सिंह व का0 संजय कुमार के मुखबिर सूचना पर ग्राम चहनियां से मु0अ0सं0 244/23 अन्तर्गत धारा 379 भादवि मे प्रकाश में आये अभियुक्त नीरज राय पुत्र वशिष्ट राय निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना सकलडीहा और गौड पुत्र छांगुर गौड निवासी ग्राम फगुइयां थाना चन्दौली को कल मंगलवार को देर शाम गिरफ्तार किया गया ।
बता दें कि एक बाइक पैशन प्रो0 नं UP67L6299 को अज्ञात चोरों द्वारा चहनिया बाजार से चोरी कर लिया गया। जिस सम्बन्ध में मुकदमा वादी मनोज कुमार पुत्र माधुरी गुप्ता निवासी ग्राम सेरुका थाना चन्दौली के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
पुलिस को पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि भिन्न भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना करता रहता है। जो पैसा मिलता है। उससे अपना जीविकोपार्जन करता हैं । 27 नवंबर 2023 को राजेश गुप्ता निवासी चहनिया के घर से जो चोरी हुई थी, मैने अपने साथियों नीरज राय व अजय गौड के साथ मिलकर किया था । गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ, उ0नि0 कैलाशनाथ सिंह ,उ0नि0 अमित कुमार सिंह , का0 संजय कुमार शामिल रही |