अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में एक बैठक आहूत की गई ,जिनमें सरकारी विभागों के लोगों ने भाग लिया |
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चंदौली |आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसंबर 2023 के संदर्भ में बुधवार की शाम 4:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में एक बैठक आहूत की गई |
जिसमें आशीष कुमार वर्मा सीडीपीओ, किशन कुमार वर्मा बाल कल्याण अधिकारी, पंकज कुमार कनिष्ठ सहायक, राजेश कुमार सोनकर कनिष्ठ सहायक जिला कार्यक्रम एवं शरद कुमार आबकारी विभाग आदि उपस्थित रहे । इस बैठक में माननीय अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने विभाग के अधिक से अधिक वादों को लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराएं और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।