एनसीईआरटी के तत्वावधान एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशन में "स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे" जिला स्तर पर आयोजित किया गया
चंदौली। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनसीईआरटी के तत्वावधान एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चन्दौली के निर्देशन में कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों का भाषा, गणित विषय पर "स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे" 3 नवंबर, 2023 को जिला स्तर पर आयोजित किया गया। सर्वेक्षण के सफल संचालन हेतु डायट स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया था जिसके द्वारा फील्ड इन्वेस्टिगेटर की व्यवहारिक समस्याओं, पेपर वितरण की व्यवस्था, एवं टेलीफोनिक संवाद द्वारा बीईओ, एआरपी व फील्ड इन्वेस्टिगेटर से सम्पर्क स्थापित कर सर्वेक्षण की नियमित मानिटरिंग की गयी।
डायट प्राचार्य डॉ० माया सिंह के नेतृत्व में गठित सचल दल द्वारा बृजनंदिनी कॉन्वेंट स्कूल, चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय धानापुर, कंपोजिट विद्यालय ताजपुर, मदरसा मिसाबहुल उलूम धानापुर के साथ ही बीआरसी धानापुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धानापुर का निरीक्षण किया गया। सचल दल के सदस्य डॉ० जितेन्द्र सिंह, प्रवीण राय, मंजु कुमारी, राजेश सिंह द्वारा सर्वेक्षित कक्षाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व फील्ड इन्वेस्टिगेटर की व्यवहारिक कठिनाईयों का निस्तारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि सर्वेक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु सर्वे में लगाये गये प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप सर्वेक्षण के व्यवस्थित संचालन हेतु उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, एसआरजी, डायट मेंटर्स की सामूहिक समीक्षा बैठक एवं गूगल मीट भी आयोजित की गयी। सर्वेक्षण के पश्चात् शाम बीएलसी/ बीआरसी द्वारा प्रपत्र डायट पर सर्वेक्षण प्रभारी की देखरेख में जमा किए जा रहे थे। सर्वेक्षण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
सर्वेक्षण में डॉ० रामानंद कुमार, विजेन्द्र भारती, राजश्री सिंह, लिली श्रीवास्तव, स्वाति सिंह , हरिवंश यादव, अजहर सईद, कमर अयूब, रमाशंकर सहित संकाय सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।