Up Board Exam 2024: यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2023-24 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों की संख्या इस बार घटा दी गई है।
लखनऊ । Up Board Exam 2024: यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2023-24 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों की संख्या इस बार घटा दी गई है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि कोई सौ-दो सो केन्द्र नहीं इस बार 889 केन्द्रों को घटाया दिया गया है। जबकि पिछले साल की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8753 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी। जबकि इस बार सिर्फ 7864 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं।
इस बार इस तरह बने हैं केन्द्र
-राजकीय विद्यालय 1017
-एडेड कॉलेज 3537
-वित्तविहीन कॉलेज 3310
इस तरह कुल केन्द्रों की संख्या 7864
कक्ष निरीक्षकों की संख्या भी घटेगी
इस बार जब यूपी बोर्ड परीक्षा में एग्जाम सेंटर घटाया गया है तो निगरानी के लिए कक्ष निरीक्षकों के रूप में तैनात होने वाले शिक्षकों की संख्या की भी घट जायेगी। इस बारे में सचिव परिषद दिब्यांकत शुक्ला के मुताबिक परीक्षा केन्द्रों की संख्या घटने के बाद अब कक्ष निरीक्षकों की संख्या भी घटाई जायेगी।
दागी विद्यालय नहीं बने केन्द्र
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार एक भी दागी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। सचिव परिषद ने कहा कि कॉलेजों की ओर से ब्योरा अपलोड होने के बाद जिलों में शिक्षा विभाग की टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम ने भी क्रास चेकिंग की है। इससे पारदर्शिता आई है। दागी बिद्यालयों को परीक्षा केंद्र से दूर कर दिया गया है |