भारत में वोल्वो समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमल बाली ने कहा - कंपनी ने वर्ष 2040 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में शुद्ध शून्य बनने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है।
वोल्वो इंडिया का लक्ष्य वर्ष 2030 तक अपने 50 प्रतिशत वाहनों को गैर-जीवाश्म ईंधन से चलाने की योजना तैयार
नई दिल्ली। वोल्वो इंडिया का लक्ष्य वर्ष 2030 तक अपने 50 प्रतिशत वाहनों को गैर-जीवाश्म ईंधन से चलाने की योजना तैयार की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है । डिजिटल एक्सेलेरेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपो (डीएटीई) को संबोधित करते हुए भारत में वोल्वो समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमल बाली ने कहा कि कंपनी ने वर्ष 2040 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में शुद्ध शून्य बनने का लक्ष्य निर्धारित रखा है।बाली ने आगे कहा कि , ‘‘वोल्वो में हमने लक्ष्य रखा है कि 2030 तक हमारे 50 प्रतिशत वाहन गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित होंगे। वे गैर-प्रदूषणकारी बन जायेंगे । शेष 50 प्रतिशत वर्ष 2040 तक गैर-शून्य उत्सर्जक हो जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया के कुल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में परिवहन उद्योग की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत की है और अगर वाहन कंपनियां उत्सर्जन कम करने का संकल्प ले लिया तो इससे पर्यावरण में बड़ा बदलाव आएगा। बाली ने कहा, ‘‘हमने यह भी प्रतिज्ञा की है कि नेतृत्व और अन्य स्तरों पर सभी कर्मचारियों में से 35 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी।