बलुआ थाना क्षेत्र में राइस मिल संचालिका के साथ 50 हजार की उचक्कागिरी हुई है | सकलडीहा सीओ राजेश कुमार ने चार टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
बलुआ | जनपद के बलुआ थाना अन्तर्गत ग्राम सोनहुला स्थित राइस संचालिका प्रतिदिन की भांति अपने बरामदे में बैठी थी कि तभी मास्क लगाएं पैदल एक लड़का पहुंचा और 500 रूपए के छुट्टे की मांग करते हुए उनके पास बैठ गया। उनके द्वारा अपने पास रखे झोले से छुट्टा देने हेतु पैसा गिनने के दौरान ही वह युवक वहां से जाने लगा।
कुछ ही देर में उन्हें आभास हुआ की उनका 50 हजार रूपए गायब है। वो तुरंत उसके पीछे दौड़ी कि अपाची मोटरसाइकिल से दूसरा लड़का वहां पहुंचता है और युवक गाड़ी पर बैठाकर भाग जाते हैं।
घटना की सूचना पर तत्काल सम्बंधित अधिकारीगण द्वारा मौके पर जांच एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। उचक्कों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमों का गठन किया गया है एवं लगातार सघन चेकिंग चलाया जा रहा है |