प्रदेश की योगी सरकार ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए आज यानि पहली नवम्बर से 31 दिसम्बर तक 60 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर गोवंश को संरक्षित करने का निर्देश दिया है |
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
Purvanchal News Print | प्रदेश की योगी सरकार ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक 60 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर गोवंश को संरक्षित करने का निर्देश दिया | इस समंध में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश सकार के निर्देश के बाद आज से 31 दिसम्बर तक 60 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर गोवंश के संरक्षण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है |
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश के लिए पर्याप्त गोसंरक्षण केन्द्रों की स्थापना करने और गोवंश के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि निर्देशित किया है कि गोवंश की देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें चारा, भूसा, टीनशेड, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं उपचार आदि के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किये जाए। इस प्रकार के दिशा निर्देश से संबंधित अधिकारियों के हाथ पाव फूलने लगे क्योंकि अब तक आवारा पशुओं की देखभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार संबंधित अधिकारी आर्थिक व्यवस्था के लिए माथा पीट रहे है।