Animal Advance Booking एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर आमने सामने है। फिल्म की कहानी काफी स्ट्रॉन्ग है और ट्रेलर को भी तारीफें मिली थी। दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है लेकिन एडवांस बुकिंग में बाजी एनिमल मार ली है। ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों के लिए फिल्म का इंतजार कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
![]() |
रिलीज के पहले ही करोड़ों में पहुंची 'एनिमल' की कमाई, (X Image) |
एंटरटेनमेंट न्यूज , नई दिल्ली। Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की सिनेमा घरों में लगने वाली फिल्म एनिमल की रफ्तार बुलेट ट्रेन बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही करोड़ों छाप लिए है। एडवांस बुकिंग में एनिमल छप्पर फाड़ कमाई कर रही है।सिर्फ 5 दिनों में ही फिल्म ने लाखों टिकटें बेच ली है।
एनिमल टीजर रिलीज से पहले खूब चर्चा बटोर रही है। रही- सही कसर फिल्म के ट्रेलर ने पूरी कर दिया है। ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों के लिए फिल्म का इंतजार कर पाना काफी मुश्किल लगा रहा है
सैम बहादुर को हो गयी पीछे
एनिमल के सामने मुकाबले में विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर है। फिल्म की कहानी स्ट्रॉन्ग है और ट्रेलर को भी तारीफें मिली थी। दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है, लेकिन एडवांस बुकिंग में एनिमल ने बाजी मार रही है।
बेस्ट लुक रणबीर का कहर
रणबीर कपूर, एनिमल में अपने अब तक के निभाए किरदारों से बिल्कुल अलग अवतार में नजर आये हैं। एक एक्टर का बेस्ट लुक देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो एडवांस बुकिंग में साफ दिख नजर आ रहा है।
तेजी से फुल हो रही सीटें नेशनल चेन में
एनिमल के एडवांस बुकिंग की अपडेट की मानें तो बुधवार की रात तक फिल्म ने 2 लाख के ऊपर टिकट बेच ली है। दो नेशनल चेन पीवीआर- आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में फिल्म की टिकटें खूब बिक रही है।
कितने टिकट एनिमल के बिके ?
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, एनिमल के ओपनिंग डे के लिए पीवीआर- आईनॉक्स में 183000 टिकटें बिक चुकी हैं। जबकि , सिनेपॉलिस में 5 दिनों में 49000 टिकट सोल्ड हुआ है। इसके साथ ही एनिमल ने शुक्रवार के लिए रिलीज से पहले ही 232000 टिकटें बेच दिया है।
एनिमल कब रिलीज होगी ?
एनिमल एक दिन बाद मतलब 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से लगभग 6 दिन पहले 25 नवंबर को एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल दिए गए थे। जिसका फायदा भी फिल्म को काफी मिल रहा है।