बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

छः दिवसीय प्रशिक्षण आज 17 नवंबर  को प्राचार्य डॉ० माया सिंह के निर्देशन में डायट सभागार में प्रारंभ हुआ। 

बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

 चंदौली।  निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित विकासखंड स्तरीय संदर्भदाताओं का छः दिवसीय प्रशिक्षण आज 17 नवंबर  को प्राचार्य डॉ० माया सिंह के निर्देशन में डायट सभागार में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।  

प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत सीमैट, प्रयागराज से प्रशिक्षण प्राप्त सन्दर्भदाता डॉ रामानंद कुमार, जयप्रकाश यादव, सुभाष यादव, अनिता कुमारी द्वारा प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न सत्र का संचालन किया गया।

 इस अवसर पर प्राचार्य ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करना शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षताओं एवं कौशलों का विकास होगा। जिससे विद्यालयों को निपुण बनाने में आगे चलकर इनका अहम योगदान होगा।

 इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रामानंद कुमार, डॉ रोशन सिंह, संतोष गुप्ता, प्रवीण राय, डॉ मंजु कुमारी व नीरज कुमार सहित एल एल एफ की टीम मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर विकासखंड स्तरीय संदर्भदाता अपने विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर करेंगें

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |