मशहूर बिजनेसमैन और सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय आज पंचतत्व में विलीन हो गए। गोमती नगर स्थित सहारा शहर से 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।
लखनऊ। मशहूर बिजनेसमैन और सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय का आज गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित सहारा शहर से 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में सहारा परिवार से जुड़े लोग उनकी अंतिम यात्रा में सम्मलित हुए।
उनकी अंतिम यात्रा सहारा शहर से निकलकर अंबेडकर चौराहा, गांधी सेतु, 1090 चौराहे होते हुए बैकुंठ धाम पहुंची। जहां उनके 16 साल के पोते हिमांक ने उन्हें मुखाग्नि दिया । इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव, बॉलीवुड निर्देशक बोनी कपूर, अभिनेता राज बब्बर, सोनू निगम, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी समेत कई दिग्गज लोगों शरीक हुए ।
उल्लेखनीय हो कि मंगलवार को सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा का मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया था । सुब्रत रॉय काफी समय से बीमार चल रहे थे। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया गया और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए गोमती नगर स्थित सहारा शहर में रखा गया।
इस दौरान देश और प्रदेश से कई दिग्गज लोग अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को लखनऊ पहुंचे। जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां समेत तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए। गुरुवार को सहारा शहर से बैकुंठ धाम तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बैकुंठ धाम पहुंचने के बाद उनके पोते हिमांक ने मुखाग्नि दी। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा सहारा श्री का नाम रहेगा और सहारा श्री अमर रहे के खूब नारे लगते रहे । साथ ही लोगों ने भावुक होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
आपको बता दें कि सुब्रत रॉय के दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। दरअसल, उनके दोनों बेटे इस समय विदेश में हैं। बताया जा रहा था कि उनके लिए ही अंतिम संस्कार एक दिन देरी से किया गया। लेकिन फिर भी वह नहीं पहुंच सके | इसको लेकर न तो रॉय परिवार से कोई कुछ कह रहा है, न ही सहारा परिवार का कोई बयान अभी तक सामने आया है। वहीं सुब्रत रॉय को मुखाग्नि देने वाला हिमांक, वह छोटे बेटे सीमांतो का बेटा है, यह लंदन में पढ़ाई करता है।