एंबुलेंस कर्मियों ने सीखा प्री-मेडिकल केयर के गुण, ट्रेनरों ने सहज ढंग से दी पूरी जानकारी

एंबुलेंस कर्मियों ने सीखा प्री-मेडिकल केयर के गुण, ट्रेनरों ने सहज ढंग से दी पूरी जानकारी

सीएचसी कर्मा में आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में 06 नवंबर को भी चला | इसमें भी चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों को प्रतिभाग किया।


सोनभद्र | सीएचसी कर्मा  में आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में 06 नवंबर को भी चला | इसमें भी चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों को प्रतिभाग किया।


संस्था द्वारा नामित ट्रेनर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए | एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने के दौरान मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में सरल विधि में ट्रेनरों ने पूरी जानकारी बताई | 




इस प्रशिक्षण के दौरान क्वॉलिटी हेड विपिन शुक्ला जी, टीम लीडर विनीत सिंह और क्वॉलिटी ऑडिटर मंतोष वर्मा प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे और सेवाओं, कर्मचारियों के कौशल मूल्यांकन के बारे में भी चर्चा की । कैसे मरीजों के देखभाल करते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया जाए और बेहतर सेवा प्रदान किस तरह से दिया जाए आदि-आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला । कर्मचारियों के ट्रेनिंग के साथ अपने-अपने अनुभव भी साझा किए और एंबुलेंस कर्मियों ने सीखा प्री-मेडिकल केयर ट्रेनिंग में सभी कर्मचारियों को कई बहुमूल्य जानकारियां उपलब्ध कई गयीं।

पीएमसंदीप पटेल ने बताए प्रशिक्षण सत्र के सोनभद्र,चंदौली गाजीपुर बनारस जिले से आए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन(EMT) 102 व 108 के थे। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था द्वारा ट्रेनर मनोज कुमार व धीरज गुप्ता सभी ईएमटी को कार्डियो  पलमोनरी रिससिटेशन ( सी पी आर )के बारे में समझाया गया  ।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |