छठ पूजा महापर्व: गोमती के किनारे शुरू हुई छठ पूजा, सीएम योगी ने सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ पूजा महापर्व: गोमती के किनारे शुरू हुई छठ पूजा, सीएम योगी ने सूर्य को दिया अर्घ्य

आज शाम को लखनऊ के गोमती नदी किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया है। 

छठ पूजा महापर्व:  गोमती के किनारे शुरू हुई छठ पूजा, सीएम योगी ने सूर्य को दिया अर्घ्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया : Photo -PNP

लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । राजधानी में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच छठ पूजा का आयोजन शुरू हो गया है। आज शाम को लखनऊ के गोमती नदी किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया है। 



इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी नम्रता पाठक ने भी सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और समाज के सुख शांति की कामना की गयी। स्वच्छता से चमचमाते हुए गोमती नदी के किनारे हो रहे इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। यहां उत्सव जैस माहौल दिखा | 


सीएम योगी ने शुभकामनायें दी और कहा-छठी मईया की कृपा बनीं रहे 

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी भाषा में शुभकामनायें देते हुए कहा कि छठी मईया की कृपा आप सबके ऊपर बनल रहे। हम सबका जीवन खुशहाल रहे। आप सबका जीवन उमंग और उत्साह से भरा हो । परिवार के लिए खातिर कठिन व्रत रखने वाली माताओं बहनों को हमारी तरफ से विशेष मंलग कामना पहुंचे । दीपावली के बाद बिहार झारखंड और तराई क्षेत्रों मे जहां- जहां भोजपुरी समाज है, वहां पर छठ पूजा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान में रविवार की शाम को भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु- फोटो -PNP

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा इस सृष्टि के पिता भगवान सूर्य के ऊपासना का पर्व और इस उपासना के साथ छठी माई की पूजा बहुत कठिन व्रत है। चार दिवसीय व्रत में जिस निष्ठा और आस्था के साथ मातायें बहनें रखती है और उसमें पूरा परिवार सहयोग करता है। यह भारत की एक समृद्ध परंपरा का प्रतिनिधित्व करता हुआ आम आस्था को उजागर करता है। हमारा देश आस्था का देश है। यह आस्था पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधता है। 

उल्लेखनीय हो कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी का ये दूसरा कार्यकाल चल रहा है और यहां सत्ता परिवर्तन के बाद से लखनऊ में गोमती नदी के किनारे छठ पूजा के आयोजन को काफी विस्तार मिला है। भाजपा के लिए पूर्वांचल बेल्ट बहुत बड़ा वोट बैंक माना जाता है। इसलिए हर बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोमती किनारे होने वाली छठ पूजा के आयोजन में शामिल होते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह भी कहते हैं कि उनका छठ पूजा में विशेष आस्था है। 

रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा यूपी में पूर्व सरकारें ऐसे पर्व को बढ़ावा नहीं देती थी। पूर्व सरकारों में यदि पर्व का आयोजन भी होता था तो वहां पर सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती थी। लेकिन हमारी सरकार ने सुरक्षा के साथ सभी की आस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसे पर्व को बढ़ावा देने का बड़े स्टार पर काम किया है। 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |