भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता व गायक रितेश पांडे की आने वाली फिल्म आसरा का गाना "मटिये में सोना बा" रिलीज हो गया है। रितेश पांडे इन दिनों फिल्म ' आसरा' को लेकर भी क़ाफी सुर्खिया बटोर रहे हैं।
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता व गायक रितेश पांडे की आने वाली फिल्म आसरा का गाना "मटिये में सोना बा" रिलीज हो गया है। रितेश पांडे इन दिनों फिल्म ' आसरा' को लेकर भी क़ाफी सुर्खिया बटोर रहे हैं। इस फ़िल्म का एक रोमांटिक गाना 'मटिये में सोना बा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।
इस गाबे को रितेश पांडे ने गाया है। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत आसरा के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार है। डायरेक्शन अनंजय रघुराज ने किया हैं।
इस फिल्म में रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकारओं ने अभिनय किया है