प्रधान प्रतिनिधि को रैथा ग्राम के विद्युत उपभोक्ताओं की सूची सौपकर ओटीएस का लाभ लेने को प्रेरित किया गया |
![]() |
अधीक्षण अभियंता विद्युत चंदौली प्रधान प्रतिनिधि को रैथा गाँव के कनेक्शन धारकों की सूची सौपते हुवे बाएं, दाहिने उप खंड अधिकारी कमालपुर अवर अभियंता कमालपुर, लाइन मैन व मीटर रीडर |
👉ग्रामीणों की मांग पर मीटर रीडर आलोक मिश्रा को रैथा गाँव सहित अन्य गावों की विद्युत मीटर रीडिंग पूर्व की भांति करने की दी जिम्मेदारी
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
अधीक्षण अभियंता विद्युत चंदौली शनिवार को ग्राम सभा रैथा में ग्राम प्रधान मु इजहार के द्वार पर पहुंचकर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को जारी की गयी एक मुश्त समाधान योजना के विषय में प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर को अवगत कराया |
उन्होंने बताया कि यह योजना आठ नवंबर से इकतीस दिशम्बर तक के लिये ब्याज में शत प्रतिशत छूट का प्रावधान है |विद्युत चोरी में जिनके विरुद्ध विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज हुई है जिनकी आर सी जारी हुई है उन्हें मूल धन का 10%रजिस्ट्रेशन कराकर 25%यानि कुल 35%जमा करना है |65%छूट दी गयी है |
यह छूट आठ नवंबर से तीस नवंबर, एक दिसम्बर से 31दिस म्बर में 30%यानि कुल 40%जमा करना होगा | साथ ही उन्होंने रैथा गाँव के विद्युत उपभोक्ताओं मेंएल यम वी 1, एल यम वी 2, एल यम वी 4एल यम वी 5, एल यम वी 6की सूची ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को उपलब्ध कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर योजना का लाभ लेने को प्रेरित किया जिसपर ग्राम प्रधान प्रति निधि ने उन्हें इस कार्य में सहयोग करने का अश्वासन दिया |
ग्रामीणों द्वारा अधीक्षण अभियंता को बताया गया कि मेरे ग्राम सभा में एक कोई मिश्रा थे जो बराबर मीटर रीडिंग करते थे पता नहीं क्यों बिगत चार महीने से कोई रीडिंग नहीं हो रही है पुनः एक हफ्ते से वे रीडिंग का कार्य कर रहे हैं आप से अनुरोध है कि परमानेंट रूप से मिश्रा को रीडिंग हेतु नियुक्त कर दें जिसपर अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे हर महीने रीडिंग करेंगे |
अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश के साथ उप खंड अधिकारी कमालपुर डी के पाण्डेय, अवर अभियंता कमालपुर डाल चंद, टी जी टू अंकुर कुशवाहा, लाइन मैन बजरंगी, गुड्डू, संतोष, राजू, हसनैन, रजनीश, मीटर रीडर गुरु दयाल, आलोक कुमार मिश्रा सहित रैथा गाँव के विद्युत उपभोक्ता, ग्रामीण मौजूद रहे |