यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिख धर्म के नौवें गुरू गुरू तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज बताया है।
![]() |
सीएम योगी आदित्यनाथ |
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिख धर्म के नौवें गुरू गुरू तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज बताया है।
महान संत, सिख पंथ के नौवें गुरु, धर्म एवं मानवता के रक्षक, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023
अधर्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अविराम संघर्ष का प्रतीक, उनका तपस्वी जीवन पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज है। pic.twitter.com/DhBnQqwOjv
उनकी वीरता को याद करते हुए सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- महान संत, सिख पंथ के नौवें गुरु, धर्म एवं मानवता के रक्षक, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! अधर्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अविराम संघर्ष का प्रतीक, उनका तपस्वी जीवन पूरी मानव सभ्यता के लिए प्रेरणा-पुंज है।