पूर्वांचल क्राइम: पंखे से लटकता मिला मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का शव, पिता बोले- दहेज के लिए मार डाला गया

पूर्वांचल क्राइम: पंखे से लटकता मिला मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का शव, पिता बोले- दहेज के लिए मार डाला गया

यूट्यूबर मालती चौहान की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति विष्णु चौहान के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

पूर्वांचल क्राइम:: पंखे से लटकता मिला मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान का शव, पिता बोले- दहेज के लिए मार डाला गया
यू-ट्यूबर मालती चौहान 

संतकबीरनगर | पूर्वांचल के संतकबीरनगर जनपद में महुली थाना अंतर्गत काली जगदीशपुर निवासी मशहूर यू-ट्यूबर का शव आज गुरुवार की सुबह एक कमरे में छत के पंखें से लटकता हुआ पाया गया | पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पिता ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी है। खबर है कि तीन महीने पहले से पति-पत्नी के बीच  पारिवारिक विवाद चल रहा था। पुलिस ने पति विष्णु को हिरासत में लेक्र पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात यू-ट्यूबर मालती चौहान पत्नी विष्णु चौहान (30) कमरे में सोने चली गईं। गुरुवार की सुबह सास ज्ञानमती देवी व उनकी बहन जितना देवी ने कमरे के बाहर आवाज लगाई । मगर जवाब नहीं मिला तो जंगले से झांक कर देखा तो मालती का शव छत के पंखें से लटका देखा। परिजनों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी।

हालांकि , पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव नीचे उतारकर बरामदे में रख दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पिता दीप चंद्र चौहान ने बेटी के पति विष्णु चौहान पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस विष्णु को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

15 दिन पहले विष्णु समेत दो के खिलाफ हो चुकी है शांति भंग की कार्रवाई

यूट्यूबर मालती चौहान ने कुछ दिन पहले पुलिस को एक तहरीर भी दी थी। उसका आरोप था कि उसे पति विष्णु मारता-पीटता है। बीच-बचाव करने पहुंचे अर्जुन वर्मा से भी विवाद किया। पुलिस ने इस मामले में विष्णु चौहान और नाथनगर निवासी अर्जुन वर्मा को  शांति भंग में चालान भी किया था।

एक-दूसरे पर शक को लेकर होता रहता था उनका विवाद

मालती चौहान और पति विष्णु के बीच काफी दिनों से आपस में शक को लेकर विवाद चल रहा था। मालती जहां एक लड़की से विष्णु के संबंध होने की शंका करती  थी। वहीं, विष्णु को मालती से एक युवक से संबंध होने शक बना रहता था, लेकिन बीते तीन महीने से मामले ने कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ लिया था। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो चुका है। यह मामला तीन बार स्थानीय थाने पर पहुंच चुका है। इतना ही नहीं इस मामले के पटाक्षेप के लिए अन्य यूट्यूबर टीम द्वारा हस्तक्षेप किया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी थी। दिन प्रति दिन आरोप प्रत्क्षरोप बढ़ता ही गया।
  
 मालती चौहान के साथ अर्जुन वर्मा से विवाह की वीडियो हुई थी वायरल

पिछले महीने मालती चौहान द्वारा नाथनगर निवासी अर्जुन वर्मा से विवाह करने का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अर्जुन वर्मा मालती चौहान की मांग में सिंदूर लगाते हुए दिखा है। साथ में पति विष्णु भी वहां मौजूद था। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह अर्जुन के साथ कहीं चली गई थी।

अभी दो दिन पहले मान-मनौव्वल के बाद सुसराल लौटी थी मालती

मृतक मालती चौहान कुछ दिन पहले पति विष्णु से विवाद के चलते मायका उमरी कला चली गई थी। परिजनों की माने तो काफी मान मनौव्वल के बाद मालती वापस सुसराल काली जगदीशपुर आयी  थी।

हत्या-आत्महत्या के बीच फंसा हुआ पेंच

यूट्यूबर मालती चौहान की मौत के बाद काफी पेंचीदा बताया जा रहा है ।पुलिस के लिए मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। मृतका के पति की मौसी जियना देवी और सास ज्ञानमती ने बताया कि बुधवार की रात दूध की बोतल और दो वर्षीय बेटे युवराज को उन्हें देकर मालती कमरे में सोने चली गई। गुरुवार सुबह जब युवराज मां के पास जाने की जिद्द करके रोने लगा, तब जियना देवी उसे लेकर कमरे में गई। वहां दरवाजा बंद देखकर आवाज दी, लेकिन कई जवाब नहीं मिला। 

फिर इसके बाद जंगले से झांका तो मालती को फंदे से लटका देख सन्न रह गई। परिजनों की मानें तो पूरी रात पति विष्णु तिराहे पर स्थित स्टूडियो पर सो रहा था, जबकि मृतका के पिता दीपचंद्र ने दामाद पर उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुए छानबीन में जुटी हुयी  है। वहीं गांव वाले मालती की हत्या में कुछ लोगों के शामिल होने की भी बात कर रही है।

विष्णु चौहान के खिलाफ दहेज हत्या का केस हुआ दर्ज 

यूट्यूबर मालती चौहान की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति विष्णु चौहान के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। तहरीर में कोतवाली खलीलाबाद के उमरी कला निवासी दीपचंद्र ने कहा कि बेटी मालती का विवाह पांच वर्ष पूर्व काली जगदीशपुर निवासी विष्णु पुत्र राम सूरत से हुआ था। विवाह के बाद से उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा। दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर हमेशा परेशान करते थे। नहीं देने पर विष्णु ने मालती चौहान की हत्या कर दी है। पुलिस ने दीपचंद्र की तहरीर पर पति विष्णु के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

दूसरी तहरीर में एक महिला और एक युवक का आया जिक्र

मालती चौहान के पिता दीपचंद्र की पहली तहरीर पर पुलिस ने पति विष्णु के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। इसके बाद इस मामले में एक नया मोड़ आ गया। सीओ को दूसरी तहरीर देकर दीपचंद्र ने हर किसी को चौंका दिया। दूसरी तहरीर में एक महिला और एक युवक को मालती की हत्या में शामिल होने का जिक्र हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुयी है।

सीओ धनघटा को दी गई दूसरी तहरीर में दीपचंद्र कहते हैं कि उनका दामाद काफी दबंग और मनबढ़ किस्म का है। एक महिला से दामाद का अवैध संबंध बतया था। इसी बात को लेकर साजिश करके उसकी बेटी की हत्या दामाद विष्णु, एक महिला व एक अन्य ने मिलकर किया है। फिलहाल, पुलिस ने दूसरी तहरीर पर अभी केस दर्ज नहीं की है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |