डीएम निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट परिसर से फसल अवशेष प्रबंधन उपाय के प्रचार-प्रसार के लिए गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर गांव व देहात क्षेत्र के लिए रवाना किया।
👉पराली को खेतों में नहीं जलाने की हुई अपील
चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट परिसर से फसल अवशेष प्रबंधन उपाय के प्रचार-प्रसार के लिए गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर गांव व देहात क्षेत्र के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि जनपद में धान की कटाई शुरू हो गई है|
वहीं खेतो में धान की कटाई के
बाद पराली व पत्ती के जलने से प्रदूषण फैलता है। इसके लिए प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से किसान बंधुओ को जागरूक किया जायेगा। किसानों को पत्ती और पराली को जलने से बचाकर उसका निस्तारण खेतों में ही किसानों द्वारा किया जाए।जनपद में फसल अवशेष प्रबंधन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को फसल अवशेष जलाने से हो रहे नुकसान को जन जागरूकता पैदा करना। @CMOfficeUP @InfoDeptUP @myogiadityanath @UPGovt @ChiefSecyUP pic.twitter.com/2z7SRP4SCO
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) November 23, 2023
Hhhhhhhhhhhhhhhhhhh
जिलाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि, वह पत्ती और पराली को खेतों में ना जलाएं और प्रदूषण को बढ़ावा ना दे। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि, कृषि यंत्रों का प्रयोग कर पत्ती और पराली को खेतों में ही नष्ट कर सकते हैं और जमीन में दबा सकते हैं और इससे कई और भी फायदे होते हैं, जो प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहित किसान बंधु उपस्थित रहे।