बुधवार की सुबह-सुबह कचहरी खुलते ही एसपी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु कचहरी परिसर का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगे अधिकारी - कर्मचारीगण को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।
![]() |
कचहरी परिसर पर यातायात से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक चन्दौली |
👉जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने NHAI व सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर पार्किंग स्थल को वृहद बनाने हेतु दिये निर्देश
👉ड्यूटी पर लगे अधिकारी - कर्मचारीगण को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
👉पुलिस अधीक्षक ने कहाः वाहन स्टैण्ड पर ही खड़े करें वाहन
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली |चन्दौली शहर में सड़क जाम नासूर बन गया है। सूर्य चढ़ने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से लोग शहर में आना शुरू कर देते हैं। बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में लग जाते हैं।
जैसे-जैसे समय बीतता है, सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, नतीजा सड़के जाम से कराहने लगती है। दिन के 10 बजे के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जाम जैसा नजारा बन जाता।
चन्दौली कस्बावासियों को सालों से झेल रहे इस समस्या को देखते हुए आज सुबह-सुबह कचहरी खुलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कचहरी परिसर व आस-पास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कहा सालों से कचहरी परिसर के पास जाम जैसी समस्याओं को झेल रहे अधिवक्ता, कस्बावासियों व वादकारी को जाम मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी , नगर पंचायत व NHAI से समन्वय स्थापित कर कचहरी परिसर के बगल में एक वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है।
क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग से वार्ता कर पार्किंग स्थल को और वृहद बनाये जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों के वाहन सुरक्षित ढ़ंग से खड़े हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कचहरी ड्यूटी पर लगे अधिकारी-कर्मचारीगण को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।