अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी व अन्य माध्यमों से ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्त करा पुनः उसे जेल भेजने के लिए "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन चला रही है।
🔹चन्दौली पुलिस ने शुरू किया "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन
🔹 अभ्यस्त एवं शातिर अपराधियों की अब जेल ही पनाह I
🔹 अभियोजन विभाग से लगातार समन्वय स्थापित कर एवं अन्य पहल कर ऐसे अपराधियों की जमानत कराई जा रही खारिज
🔹 पुलिस की पहल व प्रयास से जमानतदार ने न्यायालय में पेश होकर जमानत वापस लेने की दी अर्जी
🔹 माननीय न्यायालय ने अभियुक्त की जमानत निरस्त कर जेल भेजने का दिया आदेश
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चन्दौली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में चन्दौली पुलिस अब अभ्यस्त व शातिर अपराधियों को जेल में ही जीवन बिताने का इंतजाम करने में जुट गई है।
अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी व अन्य माध्यमों से ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्त करा पुनः उसे जेल भेजने के लिए "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन चला रही है।
शनिवार को ऐसे ही एक मामले में थाना बबुरी का टॉप -10 अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर की जमानत कैंसिल कराई गई। थाना बबुरी पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयास एवं अभियोजन विभाग द्वारा दिए गए तर्क व पैरवी के फलस्वरूप विकास गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी- रामपुर चमरही थाना बबुरी जिला- चन्दौली जो मु.अ.सं.- 58/23, धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना- बबुरी, जनपद- चन्दौली का माननीय न्यायालय दिया गया जमानतनामा व बंधपत्र निरस्त कर उसे जिला कारागार, वाराणसी भेजने का आदेश दिया गया।