सीएम योगी एक्शन में : राजस्व मामलों की लापरवाही पर सात मंडलायुक्त से जवाब तलब और सात डीएम से स्पष्टीकरण

सीएम योगी एक्शन में : राजस्व मामलों की लापरवाही पर सात मंडलायुक्त से जवाब तलब और सात डीएम से स्पष्टीकरण

न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के लिए 60 दिन का विशेष अभियान चलने का था निर्देश |  

सीएम योगी एक्शन में : राजस्व मामलों की लापरवाही पर सात मंडलायुक्त से जवाब तलब और सात डीएम से स्पष्टीकरण

 👉सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के लिए 60 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।

लखनऊ | राजस्व मामलों के निस्तारण में लेटलतीफी, अनियमितता और लापरवाही बरते जाने पर शासन स्तर से प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी,अयोध्या,   बस्ती,आजमगढ़, अलीगढ़ और सहारनपुर सहित कुल सात मंडलायुक्तों से जवाब तलब किया गया है। जबकि बागवत, शामली, मुजफ्फनगर, हापुड़, चित्रकूट, ललितपुर और अमरोहा के डीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्यमंत्री ने बीते अक्तूबर महीने में राजस्व मामलों के निस्तारण की समीक्षा की थी । समीक्षा में यह सामने आया कि सात मंडलायुक्तों और सात जिलाधिकारियों की ओर से राजस्व वादों के निस्तारण में लेटलतीफी के साथ अनियमितता बरती  जा रही है। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग के अनुसार वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, चित्रकूट, अयोध्या, सहारनपुर और अलीगढ़ मंडलायुक्त के स्तर से राजस्व वादों का निस्तारण की रफ्तार काफी धीमी है। वहीं बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, चित्रकूट, ललितपुर और अमरोहा जिलाधिकारियों की ओर से भी राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।

इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने लापरवाह अधिकारियों से जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि लंबित राजस्व वादों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जवाब संतोषजनक न मिलने पर मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

वाराणसी मंडल में 440 में से सिर्फ 82 वादों का निस्तारण

सुधीर गर्ग के मुताबि कि वाराणसी मंडल में चार राजस्व न्यायालयों में 440 लंबित राजस्व वादों में से सिर्फ 82 वादों का ही निस्तारण हुआ है । वहीं सहारनपुर मंडल में चार राजस्व न्यायालयों में 280 में से 54 वादों व आजमगढ़ मंडल के पांच राजस्व न्यायालयों में 481 में से 126 वादों का ही निस्तारण किया गया है । अलीगढ़ मंडल में तीन राजस्व न्यायालयों में लंबित 280 में से 83 वादों का ही निस्तारण हुआ है । बस्ती मंडल के तीन राजस्व न्यायालयों में लंबित 280 में से 114 वादों का ही निस्तारण है। उन्होंने बताया कि नए दायर वादों के निस्तारण में चित्रकूट , आजमगढ़, अयोध्या, सहारनपुर और अलीगढ़ मंडलायुक्त का प्रदर्शन भी  बहुत खराब है।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |