जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए |
👉5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमे संबंधित प्रकरण शीघ्र निस्तारित किए जाएं
By- Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली | कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कर करेत्तर एवं राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से राजस्व वसूली की प्रगति के बारे में जानकारी ली और राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर उसका कारण पूछा और राजस्व संग्रहण में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान आबकारी,व्यापार कर विभाग के अधिकारियों ने शासन स्तर से लक्ष्य अधिक बढ़ा देने का आश्वासन दिया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपने विभाग में वार्ता करने और साथ ही अधिक प्रयास कर के वसूली गति तीव्र करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से अधिक लंबित मुकदमे में सुनवाई कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे पुराने मुकदमे अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जाए।
बैठक के दौरान प्रवर्तन के अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति के संबंध में खनन विभाग की प्रगति अच्छी पाई गई।इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने जनपद के दस बड़े बकायेदारों( सुभाष यादव,अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस,कल्पनाथ यादव,शकुंतला देवी,आरती कोल)आदि के संबंध में कार्यवाही कर बैंक देय की वसूली कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपजिलाधिकारी ,तहसीलदार,आबकारी,विद्युत,परिवहन,व्यापार कर, बाट माप तौल एवं राजस्व विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।