राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लगाई फटकार, डीएम और कुलपति ने उठाई झाड़ू, रात में की परिसर में सफाई हुयी शुरू

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लगाई फटकार, डीएम और कुलपति ने उठाई झाड़ू, रात में की परिसर में सफाई हुयी शुरू

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के पश्चात विश्वविद्यालय में भ्रमण के दौरान गंदगी देख काफी बिफर पड़ी |

आनंदीबेन पटेल ने लगाई फटकार, डीएम और कुलपति ने उठाई झाड़ू

🔷राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के पश्चात विश्वविद्यालय में भ्रमण के दौरान खुली पोल 

🔷वाराणसी के डीएम एस.राज.लिंगम और कुलपति बिहारी लाल शर्मा को खुद देर रात झाडू उठा कर सफाई करनी पड़ी

Purvanchal News Print / वाराणसी | धार्मिक नगरी व मोदी के संसदीय क्षेत्र में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्वछता अभियान की पोल खुल गयी | हुआ यूँ कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के पश्चात विश्वविद्यालय में भ्रमण के दौरान गंदगी देख काफी बिफर पड़ी। कुलपति और जिला प्रशासन के अधिकारियों को राज्यपाल ने फटकार लगाते हुए उन्हें कहना पड़ा कि , दोबारा निरीक्षण करने आऊंगी ।


आलम यह रहा कि दीक्षांत समारोह से राज्यपाल के लौटने के पश्चात खुद वाराणसी के डीएम एस.राज.लिंगम और कुलपति बिहारी लाल शर्मा को खुद देर रात झाडू उठा कर सफाई करनी पड़ी । डीएम और कुलपति को राज्यपाल दवरा फटकारे जाने के बाद नगर निगम की टीम भी सफाई में जुट गयी ।


जब राज्यपाल ने रुकवाया परीक्षा भवन के पास अपना काफिला, गंदगी देख चेताया

दरअसल में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्विद्यालय के परीक्षा भवन के पास अपना काफिला अचानक रुकवा दिया । जहां गंदगी देख राज्यपाल ऐसी नाराज हुई कि वह दोबारा आकार निरीक्षण करने की चेतावनी दे डालीं ।


राज्यपाल की चेतावनी और फटकार के बाद विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में कुलपति ने आज रविवार की छुट्टी कैंसिल कर शनिवार की रात से ही सफाई शुर करा दी , वही डीएम वाराणसी भी झाड़ू उठाकर सफाई करने में जुट गए। वही कुलपति और जिलाधिकारी को सफाई करता देख विश्विद्यालय के सभी कर्मचारी और प्रोफेसर भी साथ में साफ - सफाई कार्य करने लगे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |