लखनऊ में टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

लखनऊ में टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

राजधानी के हजरतगंज इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में टैंकर ने कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत के घाट पहुंचा दिया । 

लखनऊ में टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत
लखनऊ में टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में टैंकर ने कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत के घाट पहुंचा दिया । बताया जाता है कि घटना के समय महिला अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार थी। 

मल्टीलेवल पार्किंग के पास नगर निगम के टैंकर ने उसे टक्कर जोरदारटक्कर मार दी।  हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मृतका ठाकुरगंज के हुसैनाबाद निवासिनी राहिला खान (60) थीं।

जानकारी के अनुसार बुधवार को महिला  स्कूटी पर पीछे बैठकर अपनी बेटी के साथ कहीं जा रही थीं। तभी मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम के टैंकर को ओवरटेक करते समय स्कूटी टैंकर से टकरा गई। जिससे सड़क पर छिटककर गिरी महिला के ऊपर टैंकर का पहिया चढ़ गया।  हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर भाग गया । पुलिस महिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |