CMO बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देशानुसार रोशन हॉस्पिटल एंड जच्चा बच्चा केंद्र सादुल्लाह नगर को सील करने की कारवाई की गई ।
बलरामपुर | मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देशानुसार गठित दल तथा उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार के मार्गदर्शन में रोशन हॉस्पिटल एंड जच्चा बच्चा केंद्र सादुल्लाह नगर को सील करने की कारवाई की गई ।
सील करने की प्रक्रिया के दौरान उप जिला अधिकारी उतरौला अवधेश कुमार तथा थाना अध्यक्ष सादुल्लाह नगर बी.एन. सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रेहरा बाजार डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर डॉक्टर मंशा लाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार एवं डॉ जय प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित में किया गया ।
कार्रवाई के दौरान तमाम पुलिस कर्मी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे । बताते चलें कि पहली नवंबर को रोशन हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर बगैर डिग्री के चिकित्सकों द्वारा एक प्रसूता के ऑपरेशन किए जाने का आरोप लगाया गया था । ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी ।इसके बाद परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और सादुल्लाह नगर थाने में फिर दर्ज कराई गई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसी दिन अस्पताल को बंद कर दिया था, जिसे मंगलवार को कानूनी तौर पर सीज कर दिया गया ।