ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत से कोहराम

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत से कोहराम

धरहरा गांव के दुदौली मार्ग पर रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे मासूम गौतम अपनी मां चंदा का हाथ पकड़कर खेत में नाना नंदू राम को खाना देने जा रहा था। तभी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत से कोहराम
फोटो: घटना स्थल पर रोती बिलखती मां को समझाते एसडीएम अनुमपम मिश्रा व सीओ राजेश कुमार राय

👉 फिर बालू लदे ट्रैक्टर की रफ्तार ने ले ली मासूम की जान  

👉मां के साथ धरहरा सिवा में काम कर रहे नाना को खाना देने जा रहा था

👉वर्षो पूर्व पिता ने बेटे और मां को ननिहाल में छोड़कर चला गया था अपने घर

सकलडीहा, चंदौली | कोतवाली अंतर्गत धरहरा गांव के दुदौली मार्ग पर रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे  मासूम गौतम अपनी मां चंदा का हाथ पकड़कर खेत नाना नंदू राम को खाना देने जा रहा था। पीछे से बालू लदी आ रही टै्रक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद टै्रक्टर चालक टै्रक्टर छोड़ फरार होगया। 

मौके पर जुटी भीड ने परिजनों को मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर शव को घंटों रोके रखा। एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ राजेश कुमार राय परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोशा देते हुए शव को पीएम के लिये भेजवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस को आरोपी को बचाने का आरोप लगाते रहे। घटना को लेकर बलुआ सकलडीहा और धानापुर थाने की पुलिस सहित अन्य फोर्स मौके पर डटी रही।

धरहरा दलित बस्ती के नंदू राम की बेटी चंदा की शादी दस बारह साल पूर्व सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी भृगुनाथ से हुई थी। चंदा को दो पुत्र प्रीतम और गौतम है। पति पत्नी में कुछ बातों को लेकर आपस में विवाद होने पर पति ने एक बेटे प्रीतम को लेकर अपने साथ वर्षो पूर्व चला गया। इसके बाद चंदा अपने माइके में छोटे बेटे गौतम के साथ रहने लगी।

 चंदा के पिता नंदू रिक्सा और मजदूरी कर के बेटी और नाती का परवरिश करते है। सुबह नंदू धान काटने के लिये खेत में गये हुए थे। बेटी चंदा अपने बेटे गौतम के साथ पिता को खाना लेकर जा रही थी। इसी बीच दुदौली गांव के समीप धरहरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदी टै्रक्टर की चपेट में मासूम की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत से कोहराम
फोटो: घटना स्थल पर सुबह से जुटी ग्रामीणों की भीड व पुलिस फोर्स

ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए शव को रोके रखा। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इस मौके पर सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल विनोद मिश्रा, विमलेश मौर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
.
....
दिवाली की खुशी मातम में बदली

दिवाली की त्योहार को लेकर नाना नंदू राम की ओर से घर में मिठाई सहित अन्य सामाग्री लेकर आये हुए थे। बेटी घर में पकवान बनाने की तैयारी में थी। किसी को क्या पता कि दिवाली की खुशी मातम में बदल जायेगी। प्राथमिक विद्यालय धरहरा के कक्षा दो का छात्र के मौत से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।

बालू लदी वाहनों पर पुलिस नहीं लगा पा रहा रोक

ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र में ओवर लोड वालू टै्रक्टर पुलिस की मिली भगत से धड़ल्ले से फर्राटा भर रहा है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। इसके बाद भी तहसील से लेकर खनन विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। डेढ़ावल से लेकर नईबाजार के रास्ते सुबह शाम बालू टै्रक्टरों का रेला लगा रहता है।आज ऐसे ही बालू लदे ट्रैक्टर की रफ्तार ने एक मासूम की जान ले ली | 

अनुपम मिश्रा उपजिलाधिकारी सकलडीहा : --------परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। टै्रक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएम के बाद शेष बैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

 राजेश कुमार राय सीओ सकलडीहा :--------------------

परिजनों को हर संभव सहयोग तहसील स्तर पर दिलाया जायेगा। दु:ख की इस घ्रड़ी में तहसील प्रशासन परिवार के साथ है। 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |