Chhath Mahaparv: भोजपुरी फिल्म 'छठ के बरतिया' का ट्रेलर रिलीज, महापर्व छठ से पहले इस दिन रिलीज होगी Film

Chhath Mahaparv: भोजपुरी फिल्म 'छठ के बरतिया' का ट्रेलर रिलीज, महापर्व छठ से पहले इस दिन रिलीज होगी Film

हर साल छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस बार छठ की शुरुआत शुक्रवार 17 नवंबर से होगी है और 20 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्ध देने के साथ इस पर्व का समापन हो जायेगा।

Chhath Mahaparv: भोजपुरी फिल्म 'छठ के बरतिया' का ट्रेलर रिलीज, महापर्व छठ से पहले इस दिन रिलीज होगी Film
Chhath Mahaparv: भोजपुरी फिल्म 'छठ के बरतिया' का ट्रेलर रिलीज



छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पड़ता है। इस बार छठ की चार दिवसीय शुरुआत शुक्रवार 17 नवंबर से हो रही है और 20 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ पर्व का समापन होगा। इस महापर्व की महिमा को ध्यान में रखते हुए एआरके वर्कस चैनल रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'छठ के बरतिया' का धार्मिक और मार्मिक ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज क्र दिया गया है।

फिल्म का ट्रेलर है जबर्दस्त 

इस फिल्म के ट्रेलर की बात की जाये तो इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को छठी मइया की भक्त के रूप में दर्शाया गया है, जबकिअभिनेत्री माही श्रीवास्तव को छठ मईया का किरदार अदा करते हुए नजर आ रही है। जिसमें भक्त और भगवान की महिमा का बड़े सुंदर तरीके से चित्रण है। ट्रेलर में सभी कलाकारों ने अपने  एक्टिंग के दम पर दर्शकों का मन जीत लिया है।

</ center >

ये हैं कलाकार शामिल, सिनेमाघरों में 10 नवंबर को होगी रिलीज

फिल्म में अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के अलावा अंशुमन मिश्रा, माही श्रीवास्तव, अनामिका तिवारी, अंजली तिवारी, अशोक गुप्ता, समर्थ चतुर्वेदी, रितु पाण्डेय प्रतिभा साहु, शुभ किशन शुक्ला सहित कई अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, फिल्म के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं, वही इसके निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, कॉन्सेप्ट व प्रोजेक्ट डिजाइनर देव पाण्डेय द्वारा किया गया है।

 वहीं फिल्म की शूटिंग लोकेशन के बारे में बात करे तो इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलावा मुंबई में की गई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी । ट्रेलर देखकर यूट्यूब पर इसकी काफी तारीफ लोग कर रहे हैं।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |