Crime News : झोले में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जा रहे 5.700 किग्रा0 गांजा बरामद, 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Crime News : झोले में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जा रहे 5.700 किग्रा0 गांजा बरामद, 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

चकिया पुलिस ने झोले में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जा रहे 5.700 किग्रा0 गांजा सहित 02 शातिर तस्करओं को धर दबोचा |

Crime News : झोले में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जा रहे 5.700 किग्रा0 गांजा बरामद, 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

🔹 थाना चकिया पुलिस को उसरी शाहपुर चौमुहानी के पास मिली सफलता
🔹 अवैध मादक पदार्थ/शराब व पशु तस्करों पर टूट रहा चन्दौली पुलिस का कहर


   चकिया / चंदौली  | पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थ के रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी द्वारा गठित टीम द्वारा उसरी शाहपुर चौमुहानी से अभि0 श्यामनारायण राजभर पुत्र कन्हैया राजभर निवासी ग्राम भालु बुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार व भोनू कुमार पुत्र विजयमल राजभर निवासी ग्राम भालुबुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को 5.700 कि.ग्रा. नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तारी किया गया।

 गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 316/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्तगणः-

1. श्यामनारायण राजभऱ पुत्र कन्हैया राजभर निवासी ग्राम भालु बुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार।
2. भोनू कुमार पुत्र विजयमल राजभऱ निवासी ग्राम भालुबुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार।

गिरफ्तारी स्थल- उसरी शाहपुर चौमुहानी। 

विवरण बरामदगीः-

1. 5.700 कि.ग्रा. अवैध गांजा 
2. एक अदद मोटर साइकिल टी0वी0एस अपाची 

बरामदगी / गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-

1. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी थाना चकिया जनपद चन्दौली 
2. उ0नि0 दुर्गादत्त यादव चौकी प्रभारी सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
3. उ0नि0 दिनेशचन्द्र पटेल चौकी प्रभारी कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
4. उ0नि0 शिवजी यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
5. हे.का. नन्दलाल सरोज थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
6. हे.का. जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
7. का0 अरूण कुमार वर्मा थाना चकिया जनपद चन्दौली

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |