लखनऊ में दिवाली के दिन पत्नी और बेटी के सामने ही एक पीएसी के इंस्पेक्टर की बेखौफ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिए ।
👉पत्नी और बेटी के सामने ही पीएसी एक्सपेक्टर की हुयी हत्या, मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी का
लखनऊ / प्रयागराज। देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी की राजधानी लखनऊ में दिवाली के दिन पत्नी और बेटी के सामने ही एक पीएसी के इंस्पेक्टर की बेखौफ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिए । यह घटना देर रात की कर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मूल रूप से प्रयागराज का रहना वाला बताया गया है।
इस घटना के बाद मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने पति पर अवैध संबंध की बात कहते हुए कुछ लड़कियों पर हत्या करावाने का शक जाहिर किया है। पत्नी की मानें तो मृतक इंस्पेक्टर का कई लड़कियों से अफेयर चलता था, उन्हें में से किसी ने उनकी हत्या करवाई होगी है। वहीं पुलिस की टीमें गोली मारने वाले बदमाश की तलाश में जुट गई हैं। हालांकि , पत्नी के बयान को भी पुलिस संदेह के नजर से ही देख रहीं है|
यह घटना है लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी की है। जहां सतीश कुमार सिंह पीएसी में इंस्पेक्टर थे। वर्तमान में वो 4th बटालियन प्रयागराज में क्वाटर मास्टर पद पर तैनात थे। दिवाली की रात 2 बजे के करीब सतीश पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ अपने घर लौटे, तभी घर के बाहर गेट खोलते ही उन पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग करने लगे । गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी। वो खून से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। पटाखों के आवाज के बीच चित्कार मारकर रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गए |
आनन-फानन उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान वे बच नहीं सके। घरवालों के गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर पैदल ही आराम से चले गए थे । घर के बाहर कोई वहां खड़ा नहीं दिखा। घटना की जानकारी होते ही देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल तेज कर दी है। वहा लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। हमलावर की तला