Free Online Course: डिजिटल में पाएं नौकरियां ही नौकरियां, फेसबुक - गूगल के फ्री सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे लाखों के वेतन

Free Online Course: डिजिटल में पाएं नौकरियां ही नौकरियां, फेसबुक - गूगल के फ्री सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे लाखों के वेतन

Free Online Course with High Salary: बड़ी-बड़ी कंपनियां समेत विदेशी यूनिवर्सिटीज भी डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स कराती हैं | ये सभी कोर्स फ्री में किए जा सकते हैं, उठायें इसका लाभ |

Free Online Course: डिजिटल में पाएं नौकरियां ही नौकरियां,  फेसबुक - गूगल के फ्री सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे लाखों के वेतन

Free Online Course और साथ में High Salary भी | अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो सांसे पहले डिजिटल कोर्स करिये | क्योंकि डिजिटल होती दुनिया में नौकरियां भी डिजिटल होती जा रही हैं| 

इस फील्ड के प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं | फिर युवाओं को खुद जॉब के लिए तैयार करने के लिए और डिजिटल के गुर सिखाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां समेत विदेशी यूनिवर्सिटीज भी डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स चला रहे हैं| 

इसमें खास बात यह है कि ये सभी सर्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह से फ्री हैं और आप ऑनलाइन मोड में घर बैठे इन्हें पूरा कर सकते हैं |  


इनसे आप अपनी डिजिटल स्किल्स को इनहैंस यानि बढ़ा सकते हैं, साथ ही अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी भी पा सकते हैं| ऐसे में देखें गूगल, फेसबुक समेत अन्य के कुछ पॉपुलर सर्टिफिकेट क्या कोर्स-

गूगल के फ्री AI कोर्स से बनाएं करियर


गूगल डिजिटल मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेट – गूगल की ओर से कराया जाने वाला ये कोर्स बिगिनर्स के लिए है|  इसकी अवधि 6 माह की है, जिसमें आपको हर हफ्ते 10 घंटे देने होंगे|  इसमें आप डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के फंडामेंटल्स सीख सकेंगे और इसके बाद आसानी से एक एंट्री लेवल जॉब हासिल करने का अवसर आएगा | 


Free Online Course: डिजिटल में पाएं नौकरियां ही नौकरियां,  फेसबुक - गूगल के फ्री सर्टिफिकेट कोर्स दिलाएंगे लाखों के वेतन

मेटा सोशल माडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल्स सर्टिफिकेट – ये कोर्स फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की ओर से कराया जाता है |  इस कोर्स में भी बिगिनर्स इनरोल कर सकते हैं और सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखकर इस फील्ड में एंट्री लेवल की नौकरी कर सकते हैं |  वर्तमान में हर फील्ड में सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स की जबरदस्त मांग बड़ी है | 

अट्रैक्ट एंड इंगेज कस्टमर्स विथ डिजिटल मार्केटिंग – यह भी गूगल के डिजिटल मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स वाला हिस्सा है, जिसमें प्रतिभागियों को सिखाया जाता है कि डिजिटल मार्केटिंग से कस्टमर्स कैसे बढ़ाएं. डिजिटल मार्केटिंग के हथकंडे सीखने के लिए यह एक बढ़िया माध्यम हो सकेगा | 

एसईओ स्पेशलाइजेशन – डिजिटल फील्ड में एसईओ का बी बहुत बड़ा रोल होता है, इसिलिए एसईओ प्रोफेशनल्स भी आजकल भारी डिमांड हैं |  इसमें भी  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में कई फ्री कोर्स मौजूद हैं,  गूगल खुद SEO के कई फ्री कोर्स चलाता है | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |