जरूरी खबर: एक दिसंबर से अपने आप डिलीट होने लगेंगे Gmail अकाउंट, आज ही कर लें यह काम

जरूरी खबर: एक दिसंबर से अपने आप डिलीट होने लगेंगे Gmail अकाउंट, आज ही कर लें यह काम

यदि आप भी इस लिस्ट में हैं तो आपका भी गूगल और जीमेल अकाउंट किसी भी वक्त डिलीट हो जायेगा, ऐसे में आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं।



टेक न्यूज : Google ने भी अपने लाखों Gmail अकाउंट को बंद करने जा रहा है। पिछले दो महीने से गूगल अपने यूजर्स को अकाउंट डिलेशन को लेकर नोटिफिकेशन भेज रहा है। यदि आप भी इस लिस्ट में हैं तो आपका भी गूगल और जीमेल अकाउंट किसी भी वक्त डिलीट हो जायेगा, ऐसे में आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं।

आइए -इसका एक तरीका बताते हैं...


कल यानी एक दिसंबर से देश में कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं। टेक कंपनियां भी कई सारे बदलाव कर देंगी। इस लिस्ट में गूगल भी शामिल हो चूका है। गूगल भी अपने लाखों जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। पिछले दो महीने से गूगल अपने यूजर्स को अकाउंट डिलेशन को लेकर लगातर नोटिफिकेशन भेज रहा है। यदि आप भी इस लिस्ट में हैं तो आपका भी गूगल और जीमेल अकाउंट किसी भी वक्त डिलीट हो सकता है, हालांकि आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं।

किस कारण से डिलीट होंगे गूगल अकाउंट


गूगल के मुताबिक उन सभी Gmail अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो दो साल से एक्टिव नहीं हैं, हालांकि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है जो रेगुलर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटोज जैसे एप्स का इस्तेमाल हो रहे हैं। गूगल ने इसके लिए नई पॉलिसी बन दी है। गूगल के मुताबिक जिन अकाउंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उनपर साइबर अटैक की संभावना सबसे ज्यादा बन जाती है।

बचने का यह है सही रास्ता


यदि आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट ना हो तो तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन करें। यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे फिर से रीसेट कर लें । इसके अलावा सिक्योरिटी चेक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि को ऑन कर दें । एक बात आपको मालूम हो कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे, न कि ऑर्गेनाइजेशन ,स्कूल और अन्य बिजनेस अकाउंट।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |