Google Jobs : गूगल समय समय पर देश के साथ ही विदेश में भी जॉब का आवेदन मांगता रहता है। अगर आप भी गूगल के साथ जुड़कर जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप को गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब रिक्वायरमेंट्स चेक करने पड़ेगा।
![]() |
Google Jobs: गूगल में जॉब्स के बारे में जानकारी यहां से करें प्राप्त। |
मुख्य बातें :-
गूगल जॉब के लिए बेहतर फैसिलिटी कराई जाती हैं प्रोवाइड
जावा, C++, पाइथन, जावास्क्रिप्ट जैसी लैंग्वेज जॉब की दिलाने में होगा मददगार
कैरियर न्यूज ,पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । Google Jobs: इंटरनेट के क्षेत्र में गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है। इसकी पहुंच विश्व के हर कोने में होती है। Google में देश के साथ ही विदेश में भी समय-समय पर विभिन्न पोस्ट के अंतर्गत भर्तियां निकलती रहती हैं। गूगल अपने कर्मचारियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाता है जिसके चलते लोग इसमें नौकरी पाने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं।
ऐसे करें गूगल जॉब्स के लिए आवेदन
अगर आप भी Google Jobs की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बाद जॉब रिक्वायरमेंट्स में अवसर देखने होंगे। आप जिस भी पद के लिए योग्यता रखते हैं उसके लिए मांगी गयी जानकारी के साथ रेज्युमे सहित अन्य डिटेल्स भरकर उसे अपलोड कर दें। अगर गूगल की ओर से आपको शॉर्टलिस्ट किया जाता है तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलावा जाएगा।
दरअसल यह देखा गया है कि गूगल में जॉब के लिए 4 से 5 राउंड का इंटरव्यू प्रक्रिया होता है। अगर आप सभी स्टेप सक्सेस हो जाते हैं तो आपको बेहतर वेतन के साथ उस पद पर अप्वाइमेंट कर दिया जाता है।
इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जॉब मिलने में हो जाता है आसान
अगर आप गूगल में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत ही उपयोगी हैं। अगर अपने इसमें से किसी में महारत हासिल कर ली तो आपका सपना जल्द पूरा हो सकता है।
C++
इस लैंग्वेज का उपयोग गूगल क्रोम के साथ ही अन्य विभिन्न जगह प्रमुख रूप से होना अनिवार्य है। इसलिए गूगल में जॉब पाने के लिए यह लैंग्वेज काफी अहम रखता है।
जावा
एंड्रायड एप डेवलपमेंट और बैकएंड के लिए इस लैंग्वेज का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है | इसकी वजह यह है कि यह हार्डवेयर समर्थित/ ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म सभी पर समान रूप से काम करता है। अगर आप भी इस लैंग्वेज को जानते हैं या सीख सकते हैं तो यह नौकरी दिलाने में बेहद उपयोगी साबित होने वाला है।
इन सबके अलावा आप जावास्क्रिप्ट, पाइथन, GO जैसी लैंग्वेज की भी सीख सकते हैं। इनकी जानकारी होने से आपको नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है।