IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 2nd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है । दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया था।
मुख्य बातें:-
भारत ने दूसरा टी-20 मैच 44 रन से जीत गया
भारत ने सीरीज में बना ली 2-0 की बढ़त
भारत के तीन बल्लेबाजों ने जड़ दिए अर्धशतक
स्पोर्ट्स न्यूज़
India vs Australia 2nd T20 Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है ।
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे। इसमें भारत की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ दिए ।
जबकि, रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी किया और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करदी । ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। वहीं मार्कस स्टाइनिस को सिर्फ एक विकेट पर संतोष करना पड़ा ।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टाइनिस ने 45 रन की पारी खेली। जबकि मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेटले लिए। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली |