भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा का गाना 'नचनिया के प्यार में' रिलीज होते ही हलचल मचा दिया है |
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा का गाना 'नचनिया के प्यार में' रिलीज होते ही हलचल मचा दिया है। यह गाना नचनिया के प्यार में राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने में पत्नी के दर्द को दिखाया गया है, जिसका पति घर से बाहर रात-रात भर नाच देखने जाता है। गाने के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं।
राकेश मिश्राके मुताबिक "गाना नचनिया के प्यार" में यथार्थ से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन और सुंदर गाना प्रस्तुत किया गया है। कहीं ना कहीं इस गाने का जुड़ाव समाज और परिवार से है, इसके चलते लोग ज्यादा कनेक्ट होंगे। उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में दर्शकों के सामने एक से बढ़कर एक गाने लेकरआएंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने इस गाने के लिए प्यार और आशीर्वाद भी मांगा और वादा किया है कि आने वाले दिनों में इससे भी बढ़कर गानाआएगा |
उन्होंने बताया कि यह गाना सभी के लिए है। सब लोग इसको एंजॉय कर सकते हैं। नचनिया के प्यार में गाने के गीतकार सत्यवीर सिंह है और संगीतकार छोटू रावत हैं । इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ निकिता भारद्वाज भी नजर रहीं हैं। निर्देशन आशीष सत्यार्थी का हैं और कॉन्सेप्ट संग्राम सिंह ने दिया है।