मास्टर ट्रेनर एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने के दौरान मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी |
👉पांचवे बैच में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों को प्रतिभाग कर प्री मेडिकल केयर की जानकारी हासिल की
सोनभद्र | जनपद के सीएचसी कर्मा पर आयोजित क्लस्टर प्रशिक्षण सत्र में पांचवे बैच में चार जिले के एंबुलेंस कर्मियों को प्रतिभाग कर प्री मेडिकल केयर की जानकारी हासिल की | संस्था द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए | मास्टर ट्रेनर एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचने के दौरान मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दिया |
सोनभद्र जिले के सीएचसी करमा में प्रशिक्षण के दौरान डॉ. एसके वर्मा एसीएमओ ,डॉ. मुन्ना प्रसाद एमओआईसी ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचे और सेवाओं, कर्मचारियों के कौशल मूल्यांकन के बारे में भी चर्चा की और कर्मचारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए | सभी कर्मचारियों को कई बहुमूल्य जानकारियां दी गयी |
PM संदीप पटेल ने बताए कि प्रशिक्षण सत्र में सोनभद्र,चंदौली गाजीपुर और बनारस जिले से आए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन(EMT एम्बुलेंस 102 व 108 के कर्मी । ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था द्वारा ट्रेनर मनोज कुमार व धीरज गुप्ता सभी EMTको कार्डियो पलमोनरी रिससिटेशन ( CPR,)के बारे में समझाया गया।