लखनऊ: Speed mein gadi चलाने वालों की अब खैर नहीं !, ट्रैफिक पुलिस ने बना लिया यह नया प्लान, जान लें नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत !

लखनऊ: Speed mein gadi चलाने वालों की अब खैर नहीं !, ट्रैफिक पुलिस ने बना लिया यह नया प्लान, जान लें नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत !

लखनऊ में Speed mein gadi चलाने वालों की अब खैर नहीं ! ट्रैफिक पुलिस ने बना लिया यह नया प्लान, जान लें नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत | 

लखनऊ: Speed mein gadi चलाने वालों की अब खैर नहीं !, ट्रैफिक पुलिस ने बना लिया यह नया प्लान, जान लें नहीं तो होगी बड़ी  दिक्कत !


लखनऊ। राजधानी में तेज रफ्तार के कारण आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर चूका है। अब कैमरे की रडार पर जो भी तेज रफ्तार वाहन आ जाएगा, उसके मालिक के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में  डीजीपी विजय कुमार ने संज्ञान लिया है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ डीसीपी ट्रैफिक हर्देश कुमार ने अब नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

बिना लाइसेंस के मिले  वाहन तो जप्त होंगे 

डीसीपी ने बताया कि अब बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों का चालान कर वाहन तो जब्त किया ही जायेगा  साथ में मुकदमा भी दर्ज होगा । इसके अलावा यदि गाड़ी किसी दूसरे की है और चला कोई और रहा है और यदि चालक के पास लाइसेंस नहीं है तो दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा।

राजधानी में पहली बार वाहन स्वामियों पर दर्ज हुई इतनी FIR


लखनऊ: Speed mein gadi चलाने वालों की अब खैर नहीं !, ट्रैफिक पुलिस ने बना लिया यह नया प्लान, जान लें नहीं तो होगी बड़ी  दिक्कत !

 लखनऊ के हजरतगंज थाने में पहली बार 121 वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई गई है। इस तरह की राजधानी में पहली बार कार्रवाई हुई है। डीसीपी ने बताया इन सभी वाहन स्वामियों को शनिवार से नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी गई है। 

एएसपी के बेटे की मौत के बाद शुरू हुआ बड़ा एक्शन

 लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एएसपी के बेटे की कार से कुचलकर मौत के बाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर अब लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई है। आईटीएमएस के प्रभारी की तहरीर पर तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाने वाले 121 वाहन चालकों के खिलाफ (वाहन नंबर के आधार पर)  हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज हुआ है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |