‘बादशाह’ के जन्मदिन पर आधी रात ‘मन्नत’ पहुंचे फैंस, SRK ने खास अंदाज में बोले ‘ ​Thank you’

‘बादशाह’ के जन्मदिन पर आधी रात ‘मन्नत’ पहुंचे फैंस, SRK ने खास अंदाज में बोले ‘ ​Thank you’

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह, ‘पठान’ और दर्शकों के दिलों में हमेशा ‘जवान’ रहने वाले शाहरुख खान का आज 58वां जन्म दिवस है |


‘बादशाह’ के जन्मदिन पर आधी रात ‘मन्नत’ पहुंचे फैंस, SRK ने खास अंदाज में बोले ‘ ​Thank you’
Happy Birthday King Khan

मुम्बई : Happy Birthday King Khan: बॉलीवुड के बादशाह, ‘पठान’ और दर्शकों के दिलों में हमेशा ‘जवान’ रहने वाले शाहरुख खान का आज 58वां जन्म दिवस है|  किंग खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं|  शाहरुख खान के जन्मदिन को लेकर एक दिन पहले से ही फैंस के बीच जश्न का माहौल बना हुआ बना हुआ है | 

किंग खान के घर ‘मन्नत’ (Mannat) के बाहर कल शाम से ही फैंस का तांता लगना शुरू हो गया था|, और आधी रात तक तो ‘मन्नत’के आगे मेला जैसा माहौल हो गया |  फैंस का प्यार देखकर SRK ने भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को खास अंदाज में ‘​Thank you’ बोलै है | वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) पापा के जन्मदिन पर खूबसूरत पोस्ट शेयर की है | 

शाहरुख खान 2 नवम्बर 1965 को दिल्ली में पड़ा हुए और टीवी शो ‘फौजी’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा | आज अपनी मेहनत और लगन के बल पर बॉलीवुड पर राज करने का सपना लिए SRK ने अपना सफर शुरू किया और आज उनको बॉलीवुड का ‘बादशाह’ खा जाता हैं ऐसे में शाहरुख खान के बर्थडे को लेकर हर साल फैंस के बीच काफी उत्साह भरा माहौल रहता है|  फैंस, शाहरुख के घर मन्नत के बाहर बीती रात काफी संख्या में पहुंचे और ज़श्न मनाए | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |