Tata ला रही 3 नई दमदार Electric Car, कम कीमत में मिलेगी और देगी धाकड़ माइलेज

Tata ला रही 3 नई दमदार Electric Car, कम कीमत में मिलेगी और देगी धाकड़ माइलेज

Tata : इस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जमाने में Tata Motors ने अपनी कई शानदार EV Cars मार्केट में उतार चुकी है और इसका EV मार्केट में काफी दबदबा  है। 


Tata : इस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जमाने में Tata Motors ने अपनी कई शानदार EV Cars मार्केट में उतार चुकी है और इसका EV मार्केट में काफी दबदबा भी बना हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब Tata Motors जल्द ही अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लाने वाली है? हाल ही में Tata ने Nexon EV Facelift को पेश किया था और अब कंपनी जल्द  ही Tata Harrier EV, Tata Punch EV और Tata Curvv EV को पेश करने कोई योजना बना ली   है।

कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही अपने नए मॉडल को मार्केट में पेश करने वाली है  जो एक बार फुल चार्ज होने पर ग्राहकों को लंबी रेंज देगी। इसलिए आज आपको इस आर्टिकल में हम आपको Tata की आने वाली 3 नई EV के बारे में चर्चा करेंगे।

कब लॉन्च होगी Tata Punch EV

टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUV Punch का अब एक पेट्रोल और CNG अवतार पेश कर दिया है। इसके बाद अब जल्दी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इस SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है कि इसमें अलग-अलग बैटरी के ऑप्शन मिल जाते हैं। जानकारी के अनुसार सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 300 से 350 किलोमीटर की होगी। लेकिन इसका आपकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में अभी तक सही जानकारी नहीं  है।


Tata Harrier EV

कुछ समय पहले ही Tata ने अपनी Harrier EV का फेसलिफ्ट मॉडल ग्राहकों के लिए पेश किया था, जो काफी पसंद किया गया है और कंपनी अब इसका इलेक्ट्रिक वजन भी मार्केट में उतारनेके प्लान में है। जानकारी मिली है कि कंपनी इसमें 60kWh की बैटरी देगी और इसमें आपको अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे ।

Tata Curvv EV

हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में Tata ने इस कार का पेट्रोल वेरिएन्ट लोगों के सामने पेश किया था। लेकिन अब Tata Curvv के EV वर्जन को भी लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। इसमें आपको ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिलने वाली है, जो सिंगल चार्ज में आपको 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |