Trending News : इंडिया की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर नहीं हुई, लेकिन पहुंच गयी बहुत करीब

भारत (India) इस समय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हो गयी है | वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की नॉमिनल GDP या वास्तविक GDP $3.3 ट्रिलियन तक पहुंच गई है | 

इंडिया की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर नहीं हुई, लेकिन पहुंच गयी बहुत करीब
इंडिया की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर नहीं हुई, लेकिन पहुंच गयी बहुत करीब

Finance News / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | इस समय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हो गयी है भारत (India) | हालांकि, फ़िलहाल  देश की GDP फिलहाल $4 ट्रिलियन के आंकड़े को नहीं छू पाई है, लेकिन इस नई ऊंचाई तक पहुंचने में देर भी नहीं लगेगा | 

बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हुआ, जिसमें भारत की GDP $4 ट्रिलियन हो जाने का दावा किया जा रहा था| एक नई उपलब्धि के तौर पर कई सोशल मीडिया चैनलों ने इसे हाथो-हाथ ले लिया| मगर बाद में पता चला कि ये स्क्रीनशॉट सही नहीं है | 


क्या कहते हैं आंकड़े 


वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें, तो भारत की नॉमिनल GDP या वास्तविक GDP 272.41 लाख करोड़ रुपये रही.आगे इसमें डॉलर टर्म की ग्रोथ भी जोड़ दें, तो कुल GDP बन जाएगी $3.3 ट्रिलियन | 

FY24 के लिए बजट अनुमान के मुताबिक, भारत की नॉमिनल GDP 301.75 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले ये करीब 10.5% की सालाना ग्रोथ दर्शाता है | इससे भारत की कुल इकोनॉमी $3.6 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी  

एनालिस्ट्स की राय को मानें तो , इतना इकोनामी दर्ज होगी 

राहुल बजोरिया जो बार्क्लेज इंडिया के चीफ इकोनॉमिस्ट हैं , वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हैं, ' भारत का जिस तरह से ग्रोथ बढ़ रहा है, उसके हिसाब से साल 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत तक $4 ट्रिलियन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेगा.' इस वित्त वर्ष, भारत की नॉमिनल GDP 300 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो करेंसी एक्सचेंज रेट पर लगभग $3.65 ट्रिलियन की इकोनॉमी दर्ज हो जाएगी | 

दरअसल, हम आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय तिमाही आधार पर ही भारत की GDP का आंकलन करता है | 

31 नवंबर को जुलाई-सितंबर 2023 के आंकड़े जारी हो जाएंगे, मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में, रियल GDP 40.37 लाख करोड़ हो जाने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 7.8% की ग्रोथ बन रहा है मौजूदा रेट पर नॉमिनल GDP 8% की ग्रोथ के हिसाब से 70.67 लाख करोड़ रुपये तक पगुंसः जाएगी |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |