World Cup 2023 Final IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 37 रन की जरूरत

World Cup 2023 Final IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 37 रन की जरूरत

World Cup 2023 Final Ind vs Aus Live Score: ट्रेविस हेड ने पूरा किया शतक, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया; भारत के हाथ से फिसल रहा खिताबी मुकाबला |



स्पोर्ट्स न्यूज , नयी दिल्ली |

 India vs Australia Live Score World Cup 2023 Final Scorecard Updates in Hindi  

नमस्कार, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के लाइव ब्लॉग में  हम आप सबका स्वागत करते हैं। विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

लाइव अपडेट  👉World Cup 2023 Final :----- Ind vs Aus Live Score

37 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 204 रन लगा दिए हैं। ट्रेविस हेड 117 और मार्नस लाबुशेन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए अब कंगारू टीम को महज 37 रन की जरूरत है।

World Cup 2023 Final IND vs AUS Live Score: 36 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 195/3
 36 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 195 रन लगा दिए हैं। ट्रेविस हेड 109 और मार्नस लाबुशेन 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड कप के खिताब से महज 46 रन दूर है।


World Cup 2023 Final IND vs AUS Live Score: 32 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 172/3

 32 ओवर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 172 रन लगा दिए हैं। मार्नस लाबुशेन 40 और ट्रेविस हेड 88 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी 125 रन की हो चुकी है।

World Cup 2023 Final IND vs AUS Live Score: भारत के हाथ से फिसल रहा वर्ल्ड कप

 31 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 170 रन लगा दिए हैं। ट्रेविस हेड 87 और मार्नस लाबुशेन 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब जीत की तरफ बेहद तेजी से बढ़ रही है।

मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (66) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। जबकि , रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए।

मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर 4-4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप यादव पारी के आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, पैट कमिंस-जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा को 1-1 सफलता मिली।

World Cup 2023 Final Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus live score) के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 - ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |