चौकी प्रभारी कस्बा मय फोर्स के ग्राम शारदा हास्पिटल के सामने कस्बा चंदौली से अभियुक्त के पास से 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
मुख्य बातें -
थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस को शारदा हॉस्पिटल के सामने कस्बा चंदौली के पास मिली सफलता
अवैध गांजा की तस्करी करने वाले बिहार प्रान्त का एक शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
तस्कर अवैध गाँजे को जनपद सासाराम बिहार से लाकर चन्दौली में बिक्री करता था
शातिर तस्कर के ऊपर पूर्व में थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत है चोरी का अभियोग
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
झोले में छिपा कर ले जा रहे कुल 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद कि मुखबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा मय फोर्स के ग्राम शारदा हास्पिटल के सामने कस्बा चंदौली से अभियुक्त के पास से 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0सं0 339/2023 धारा- 8/20 एनडीपीसीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बरादमगी का विवरण–
02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विशाल चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम रामेश्वरगंज चलनिया थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 406/22 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना कैंट जनपद कमिश्नरेट वाराणसी
2.मु0अ0सं0 339/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना व जिला चन्दौली
गिरफ्तारी टीम का विवरण –
1. गगन राज सिह प्र0नि0 चन्दौली
2.उ0नि0 अमित कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कस्बा ।
3.का0 चन्द्रशेखर यादव ।