बलुआ पुलिस ने ग्राम महुअरकला से चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार किया है | उनके पास से चोरी के सामान बरामद किया गया है |
बलुआ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का किया गया पर्दाफाश
चोर मन्दिरों व किसान के खेतों में लगे समरसेबुल, इन्वर्टर बैटरी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी की घटना को देते थे अंजाम
थाना बलुआ पुलिस को ग्राम महुअरकला से मिली बड़ी सफलता
चोर ऑटो वाहन से देते थे चोरी की घटना को अंजाम
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम महुअरकला में सेचन उर्फ बूढे यादव को उसके घर में से चोरी के सामान गिरफ्तार किया गया | चोरी के सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 264/23 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0- 265/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
पूछताछ अभियुक्तगण
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण बता रहे हैं कि साहब हम लोग क्षेत्र के मन्दिर, घरों व खेतों व अन्य जगहों पर चोरी करते हैं तथा आटो वाहन सं0-UP65MT0883 से लादकर इकट्ठा करके इसी घर में रखते हैं। यहीं से हम लोग आपस में बँटवारा करके सामान को बेचते थे तथा उसी से अपना जीवनयापन करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव पुत्र स्व0 पोल्हावन यादव नि0 ग्राम महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.अनुराग यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम धोबही थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
3.अभिषेक तिवारी पुत्र स्व0 संजय तिवारी निवासी ग्राम महुअर कला थाना बलुआ जनपद चन्दौली
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ,
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौ0प्र0 मारूफपुर
3.उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौ0प्र0 कैलावर
4.उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह चौ0प्र0 महुअरकला
5.हे0का0 चन्द्रप्रताप सिंह
6.हे0का0 मनीष सिंह
7.हे0का0 रमेश यादव
8.का0 प्रदीप सिंह
9.का0 विशाल यादव