चंदौली पुलिस ने 05 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया , पांच गिरफ्तार

चंदौली पुलिस ने 05 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया , पांच गिरफ्तार

नवहीं पुलिया पर पुलिस बैरियर लगाकर बिहार की तरफ जाने वाली गाडियों को चेक करने लगे, जहाँ पर कुछ समय बाद उक्त बोलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखायी दी | 

चंदौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के कब्जे से 05 लाख की 253 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद
चंदौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के कब्जे से 05 लाख की 253 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

Highlights :-

🔹 नवही पुलिया के पास से पुलिस टीम को गिरफ्तारी एवं बरामदगी में मिली सफलता
🔹 स्विफ्ट डिजायर कार से रेकी कर चोरी कि बोलेरो से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी          
🔹 नव वर्ष के जश्न में चंदौली पुलिस ने फेरा पानी
🔹 शराब तस्करी पर पहले से अलर्ट मोड में है चन्दौली पुलिस
🔹 अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार चल रहा  पुलिस का चाबुक
🔹 चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों की टूट रही कमर
🔹 कोतवाली चन्दौली और स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना के आधार पर तस्कर धराये 


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

  एसपी चंदौली डॉ.अनिल कुमार के निर्देशानुसार शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक चन्दौली व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर नवही पुलिया के पास एक बोलेरो JH10AR4737 व स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275 से पांच नफर अभियुक्त है जिसमे अवैध शराब लदी है तथा नवही पुलिया व धरौली चौकी  के रास्ते होते हुए बिहार जायेंगी। 

यदि जल्दी किया जाये तो पकडें जा सकते है इस सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक मय प्रभारी स्वाट टीम व मय हमराही कर्मचारीगण के नवही पुलिया पर पुलिस बैरियर लगाकर बिहार की तरफ जाने वाली गाडियों को चेक करने लगे जहाँ पर कुछ समय बाद उक्त बोलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखायी दी पुलिस बैरियर लगने के कारण जैसे ही गाडिय़ा रुकी वैसे ही हम पुलिस वालो नें हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर उनको वहीं से ही गुरुवार को  समय 23.50 बजे अभियुक्तगण को मय माल के गिरफ्तार किया गया | 

                               गिरफ्तारी बरामदगी के विषय में पुलिस अधीक्षक चंदौली डा अनिल कुमार का वक्तब्य
 दोनों वाहनों से 253 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब (कुल 189.75 ली0) व एक अदद वाहन बोलेरो चोरी की JH10AR4737 व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275  बरामद हुआ | गिरफ्तार व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

पूछ-ताछ का विवरण

अभियुक्तगण से पूछ-ताछ पर बताया कि साहब हम लोग सासाराम(बिहार) से चोरी की गई बोलेरो से शराब हरियाणा से लाते है एंव उक्त शराब बिहार मे शराब बन्दी होने के कारण शराब ऊंचे दामो पर बेचते है। जिससे हम लोग अच्छा खासा मुनाफा कमाते है तथा आपस मे बांट लेते है । 
 
 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. राजकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी रावंशी नगर थाना शास्त्रीनगर जनपद पटना विहार
2. मधुरेश पुत्र विन्दकरेश शर्मा निवासी पिपरी चकिया थाना मेहंदिया जनपद अरवल विहार
3. आदित्यराज पुत्र कामताराज निवासी बेगमपुर थाना पटना सीटी जनपद पटना विहार
4. रवि कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी शिवपुरी थाना एस-केपुरी जनपद पटना विहार व मूल पता कुनकुन थाना पुनपुन जनपद पटना विहार
5. प्रमोद कुमार पुत्र स्व लाला प्रसाद निवासी महेश नगर थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना विहार


                      अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के कब्जे से 05 लाख की 253 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


 बरामदगी का विवरण

1. 253 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (कुल 189.75 ली0) किमती करीब 5 लाँख रुपया ।
2. एक अदद वाहन बोलेरो चोरी की JH10AR4737 किमती करीब 5 लाख रुपया 
3. एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275 किमती करीब 8 लाख रुपया

गिरफ्तारी/बरामदगी टीम का विवरण 

थाना चंदौली  

1.प्रभारी निरीक्षक श्री गगनराज सिंह 
2.नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव
3.उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा
4.उ0नि0 श्री सूरज सिंह
5.का0 मोहित शर्मा 

सर्विलांस/स्वाट टीम

1.प्र0नि0 श्री हरिनारायण पटेल
2.हे0का0 राणा प्रताप सिंह
3.हे0का0 आनन्द कुमार सिंह
4.हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव
5.हे0का0 प्रीतम कुमार
6.का0 गौरव शुक्ला
7.का0 राजेश कुमार यादव 
8.हे0का0 विजेन्द्र सिंह
9.का0 अजीत सिंह
10.का0 गणेश तिवारी
11.का0 संदीप कुमार
12.का0 मनोज यादव

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.